Advertisement

आईपीएल 2021: धोनी की अगुवाई में सीएसके ने जीता चौथा खिताब, केकेआर को 27 रनों से फाइनल में दी मात

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के फाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर...
आईपीएल 2021: धोनी की अगुवाई में सीएसके ने जीता चौथा खिताब, केकेआर को 27 रनों से फाइनल में दी मात

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के फाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराकर चौथी बार खिताब पर कब्जा जमाया है। बता दें कि सीएसके इससे पहले 2010. 2011 और 2018 में तीन खिताब जीत चुकी है।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई की ओर से रखे गए 193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर टीम 9 विकेट पर 165 रन ही बना सकी।

टॉस हारकर पहले बललेबाजी करने उतरी सीएसके ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए थे। सीएसके के लिए फाफ डु प्लेसिस ने 86 रन की शानदार पारी खेली थी। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत तो अच्छी रही। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई और 20 ओवर में टीम 165 ही रन बना सकी। केकेआर की ओर से गिल और वेंकटेश अय्यर ने अर्धशतक जड़े।

चेन्नई सुपर किंग्स टीम: एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड, सुरेश रैना, चेतेश्वर पुजारा, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कृष्णप्पा गौतम, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, हरि निशांत, एन जगदीशन, केएम आसिफ, हरिशंकर रेड्डी, डोमिनिक ड्रेक्स, भगत वर्मा।

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: दिनेश कार्तिक (wk), इयोन मोर्गन (c), शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, हरभजन सिंह , टिम साउथी, बेन कटिंग, करुण नायर, पवन नेगी, कुलदीप यादव, गुरकीरत सिंह मान, शेल्डन जैक्सन, संदीप वारियर, टिम सेफर्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, कमलेश नागरकोटी, वैभव अरोड़ा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad