Advertisement

गिल का शतक, शमी का पंजा...भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर किया चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज़

शुभमन गिल की शानदार शतकीय पारी और मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने...
गिल का शतक, शमी का पंजा...भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर किया चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज़

शुभमन गिल की शानदार शतकीय पारी और मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से मात दी। गिल (101*, 129 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) की संयमित पारी ने भारत को 229 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाया, जबकि शमी (5/53) ने अपनी तेजतर्रार गेंदबाजी से बांग्लादेश को शुरुआती झटके देकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

शमी की घातक गेंदबाजी ने बांग्लादेश को शुरुआती झटके दिए

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनका यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ। भारतीय तेज गेंदबाजों, खासकर मोहम्मद शमी ने शुरुआती ओवरों में ही बांग्लादेश की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। शमी ने पहले ही ओवर में सौम्य सरकार को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद उन्होंने मेहदी हसन मिराज को भी पवेलियन भेज दिया, जिन्हें स्लिप में गिल ने शानदार कैच लपका।

एक समय बांग्लादेश ने 35 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन तौहीद हृदय (100, 118 गेंद) और जाकिर अली (68, 114 गेंद) ने छठे विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने अंततः बांग्लादेश को 228 रनों पर रोक दिया।

गिल की संयमित पारी ने दिलाई जीत

229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा (41, 36 गेंद) और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े, लेकिन रोहित के आउट होने के बाद भारत को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ा। विराट कोहली (22) और अक्षर पटेल (5) जल्दी आउट हो गए, जिससे भारत 144 पर 4 विकेट गंवा चुका था।

हालांकि, इसके बाद गिल ने केएल राहुल (41*, 47 गेंद) के साथ मिलकर 87 रनों की अटूट साझेदारी की और टीम को 46.3 ओवर में जीत दिलाई। गिल ने अपनी इस पारी में संयम और परिपक्वता दिखाई, जिससे उनकी बल्लेबाजी में लगातार सुधार का संकेत मिलता है।

शमी बने भारत के सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज

मोहम्मद शमी ने इस मैच में 5 विकेट लेकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा, उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया, इस मामले में उन्होंने ज़हीर खान (59 विकेट) को पीछे छोड़ दिया।

इस जीत के साथ भारत ने अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शानदार शुरुआत की है और अब उनका अगला मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होगा, जो टूर्नामेंट का सबसे बहुप्रतीक्षित मैच होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad