Advertisement

2021 में भारत में होगा टी20 विश्व कप, आईसीसी का ऐलान

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने फैसला किया है कि भारत टी 20 विश्व कप के 2021 संस्करण की मेजबानी करेगा।...
2021 में भारत में होगा टी20 विश्व कप, आईसीसी का ऐलान

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने फैसला किया है कि भारत टी 20 विश्व कप के 2021 संस्करण की मेजबानी करेगा। जबकि स्थगित 2020 संस्करण अब 2022 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाएगा। भारत 2023 में भारत में 50-ओवर के विश्व कप की मेजबानी करने के लिए भी तैयार है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 20 जुलाई को कोरोनावायरस महामारी के कारण T20 विश्व कप के 2020 संस्करण को स्थगित करने की घोषणा की थी, लेकिन 2021 संस्करण और 2022 संस्करण के लिए स्थान का उल्लेख नहीं किया था।  उन्होंने केवल यह कहा था कि 2023 का 50 ओवर का विश्व कप भारत में अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की शुक्रवार को हुई बोर्ड बैठक के दौरान वर्चुअल मंच पर अगले दो साल में दो टी20 विश्व कप की मेजबानी तय की गई। इस दौरान बीसीसीआई और सीए 2021 और 2022 चरण की मेजबानी को लेकर आम सहमति पर पहुंच गए।

भारत में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। इसका फाइनल 14 नवंबर को तय किया गया है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप-2022 भी अक्टूबर-नवंबर में ही खेला जाएगा, जबकि फाइनल 13 नवंबर को होगा।

गौरतलब है कि इस साल 18 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में विश्व टी20 विश्व कप का आयोजन किया जाना था, मगर कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। अब यह टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होगा।

इसके साथ ही आईसीसी ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2021 को रद्द कर दिया है. अब यह टूर्नामेंट 2022 में 6 फरवरी से 7 मार्च तक न्यूजीलैंड में ही खेला जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad