Advertisement

ICC विश्व कप 2023: विराट कोहली के रिकॉर्ड शतक और जडेजा के 5 विकेट से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हराया

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम की जीत का सिलसिला बना हुआ है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय...
ICC विश्व कप 2023: विराट कोहली के रिकॉर्ड शतक और जडेजा के 5 विकेट से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हराया

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम की जीत का सिलसिला बना हुआ है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपना आठवां मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार 243 रनों के अंतर से जीत लिया। यह भारत की लगातार 8वीं जीत है। राट कोहली ने फैंस को बर्थडे के दिन रिकॉर्ड 49वां शतक लगाकर दोहरी खुशी दी है।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में दक्षिणी अफ्रीकी टीम को 327 रनों का लक्ष्य मिला था। जवाब में पूरी टीम 27.1 ओवरों में ही 83 रनों पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट, जबकि मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। अफ्रीकी टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका।

विराट कोहली ने अपना 49वां वनडे शतक लगाते हुए नाबाद 101 रन बनाए जबकि श्रेयस अय्यर ने 77 रनों की पारी खेली। कोहली ने 10 चौके लगाए। वहीं श्रेयस ने चार चौके और एक सिक्स लगाया। कोहली और श्रेयस के बीच 158 गेंदों पर 134 रनों की साझेदारी हुई। कप्तान रोहित शर्मा ने 40 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 29 रन बनाए।

रनों के लिहाज से वनडे इतिहास में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने साउथ अफ्रीकी टीम को फरवरी 2010 के ग्वालियर और अप्रैल 2003 के ढाका मैच में बराबर 153 रनों से हराया था।

क्रिकेट विश्व कप में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 6 मैच खेले गए हैं। इस दौरान साउथ अफ्रीका और भारत ने 3-3 मुकाबले जीते हैं। वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच खेले गए 91 मैचों में से भारत ने 38 और साउथ अफ्रीका ने 50 जीते हैं, जबकि तीन मुकाबले बेनतीजा रहे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad