टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसरे मुकाबले में रविवार को टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में हार के बाद भारत को यह मुकाबला जीतना होगा। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत की ओर से केवल विराट कोहली और ऋषभ पंत ही बल्ले से योगदान दे पाए थे जबकि, गेंदबाजी में पूरी यूनिट ही फ्लॉप साबित हुई थी।
न्यूजीलैंड की तरफ से पारी का आखिरी ओवर टिम साउदी ने किया। इस ओवर में रविंद्र जडेजा ने एक छक्का लगाया।. इस ओवर से उन्होंने 11 रन बटोरे। भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 110 रन बनाए हैं। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने नाबाद 26 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। ईश सोढ़ी ने दो विकेट लिए। टिम साउदी और एडम मिल्ने को एक-एक विकेट मिला।
15वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऋषभ पंत 12 महज चार रन बनाकर एडम मिल्ने की गेंद पर बोल्ड हो गए। अब हार्दिक-जडेजा क्रीज पर उतरे हैं।
14 ओवरों के बाद भारत ने चार विकेट पर 67 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत 11 और हार्दिक पंड्या 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी ने भारत को बड़ा झटका दिया। उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को 9 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट करा दिया। भारतीय टीम संकट में फंस चुकी है। बल्लेबाजी करने हार्दिक पांड्या आए हैं। दूसरे छोर पर ऋषभ पंत मौजूद हैं। 11 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 52/4
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर ईशान किशन महज चार रन बनाकर आउट हो गए।. किशन को ट्रेंट बोल्ट ने डी. मिचेल के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद रोहित शर्मा क्रीज पर उतरे।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने।