भारत ने श्रीलंका को पहले वनडे में सात विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 262 रन बनाए थे। भारत ने 263 रनों के लक्ष्य को 36.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के लिए कप्तान शिखर धवन ने 95 गेंदो में नाबाद 86 रनों की पारी खेली। भारत ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है।
शिखर धवन के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका को वनडे सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से शिकस्त दे दी। कोलंबो में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। चमिका करुणारत्ने के नाबाद 43 रन और कप्तान दासुन शनाका के 39 रनों की बदौलत उसने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए।
भारत के इशान किशन ने 59 और पृथ्वी शॉ ने 43 रन बनाए. वहीं सूर्यकुमार यादव अंत में 31 रन बनाकर नाबाद रहे। मुख्य कोच रवि शास्त्री के इंग्लैंड में होने के चलते नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ राहुल द्रविड़ को श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का कोच बनाया गया है। यह पहला मौका है जब राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के साथ कोच की भूमिका में दिखाई दिए।