भारतीय टीम ने अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है। बारिश प्रभावित मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पहले कमाल की गेंदबाजी की। 50 की जगह 38 ओवर के इस मैच में श्रीलंका को भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 106 रन बनाने दिए। जवाब में भारत ने सिर्फ 21.3 ओवरों में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
श्रीलंका के 107 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने सिर्फ 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की ओर से ओपनर अंगक्रिस रघुवंशी ने नाबाद 56 और शेख रसीद ने नाबाद 31 रनों की पारी खेली. इसके अलावा भारत को हरनूर सिंह (5) के रूप में इकलौता झटका लगा. बता दें कि इससे पहले भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को मात दी थी. वहीं पाकिस्तान की टीम को श्रीलंका ने अंतिम 4 में हराया था।
भारत ने शानदार गेंदबाजी के दम पर बारिश से प्रभावित अंडर-19 एशिया कप फाइनल में शुक्रवार को यहां श्रीलंका की पारी को 9 विकेट पर 106 रन पर रोक दिया. सुबह हुई बारिश के बाद परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के अनुकूल थी लेकिन श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
बता दें कि टीम इंडिया ने एशिया कप में अपना रिकॉर्ड 8वां खिताब जीता। टीम इंडिया ने 2021 से पहले 1989, 2003, 2012, 2014, 2016, 2017, 2018 और 2019 में इस खिताब को जीता था। इतना ही नहीं ये भारतीय टीम का लगातार तीसरा खिताब भी है। भारत ने 2018, 2019 और 2021 में इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया।