इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार (22 सितंबर) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स को 16 रन से हराया। रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 216 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में सीएसके ने छह विकेट पर 200 रन ही बना पाई। संजू सैमसन को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से फैफ डुप्लेसी ने शानदार 72 रनों की पारी खेली। वहीं, शेन वॉटसन 33, मुरली विजय 21, सैम कुरैन 17, केदार जाधव 22 और महेंद्र सिंह धोनी 29 रनों की पारी खेल सके। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से राहुल तेवतिया ने 37 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं, जोफ्रा आर्चर ने 26 रन, श्रेयस गोपाल ने 38, टॉम कुरैन ने 55 रन देकर 1-1 विकेट हासिल किए।
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी के लिए न्योता मिलने बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में सात विकेट पर 216 रन बनाए। राजस्थान ने चेन्नई को जीत के लिए 217 रनों का टारगेट दिया है। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से संजू सैमसन ने 74 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 69 रन बनाए। वहीं, जोफ्रा आर्चर ने आखिरी ओवर में 8 गेंदों में नाबाद 27 रन की धुंआधार पारी खेली। चेन्नई के लिए सैम कुरैन ने 33 रन देकर तीन विकेट लिए। दीपक चाहर ने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। लुंगी एनगिडी ने 56 रन देकर 1 विकेट और पीयूष चावला ने 55 रन देकर एक 1 विकेट झटका।
संक्षिप्त स्कोर
आरआर: 216/7 (संजू सैमसन ने 32 गेंदों में 74, स्टीव स्मिथ ने 47 गेंदों पर 69, जोफ्रा आर्चर ने 8 गेंदों में नाबाद 27, सैम क्यूरन ने 3/33)।
सीएसके: 200/6 (37 गेंदों में फाफ डु प्लेसिस 72, शेन वॉटसन 21 गेंदों में 33, एमएस धोनी 17 गेंदों में 29, जोफ्रा आर्चर 1/26, राहुल तेवतिया 3/37)।