Advertisement

अण्णा‍ ने किया लाल बहादुर शास्‍त्री नेतृत्व के सूत्र पुस्तक का विमोचन

लाल बहादुर शास्‍त्री नेतृत्व के सूत्र पुस्तक का विमोचन जाने-माने समाजसेवी अण्णा हजारे ने किया। लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्‍त्री और पवन चौधरी द्वारा लिखित पुस्तक के विमोचन अवसर पर हजारे ने कहा कि शास्‍त्री जी के पद्चिन्हों पर चलने के लिए युवाओं का आह्वान किया।
अण्णा‍ ने किया लाल बहादुर शास्‍त्री  नेतृत्व के सूत्र पुस्तक का विमोचन

 इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में हजारे ने कहा कि शास्‍त्री जी ने पहली बार जय जवान जय किसान का नारा दिया। जिससे जवानों में भी जोश पैदा हुआ और‌ किसानों में भी। लेकिन आज यह नारा विलुप्त होता जा रहा है। अण्‍णा ने कहा कि यह पुस्तक युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

इस अवसर पर अनिल शास्‍त्री ने अपने पुराने अनुभवों को भी साझा किया और कहा कि शास्‍त्री जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की यह शुरूआत है। आने वाले दिनों में पुस्तक के कई भाषाओं में संस्करणों का प्रकाशन होगा। पवन चौधरी ने पुस्तक में शास्‍त्री जी के जीवन की कहानियों पर अपनी राय व्यक्त की है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad