Advertisement

अदिति आर्य भारत सुंदरी

दिल्ली की सुंदरी अदिति आर्य ने मुंबई के यशराज स्टूडियो में एक रंगारंग समारोह में एफबीबी फेमिना मिस इंडिया विश्व का 2015 का खिताब जीता। अफरीन राचेयल वाज पहली उपविजेता जबकि वर्तिका सिंह दूसरी उपविजेता रहीं।
अदिति आर्य भारत सुंदरी

देशभर से जुटी सुंदरियों के बीच आखिरकार वह पल आ ही गया जब एफबीबी फेमिना मिस इंडिया का फैसला हो गया। दिल्ली की सुंदरी अदिति आर्य ने मुंबई के यशराज स्टूडियो में एक रंगारंग समारोह में एफबीबी फेमिना मिस इंडिया विश्व का 2015 का खिताब जीता।

इस मुकाबले में अफरीन राचेयल वाज पहली उपविजेता जबकि वर्तिका सिंह दूसरी उपविजेता रहीं। अदिति विश्व सुंदरी प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी जबकि अफरीन तथा वर्तिका क्रमशः ब्रह्मांड सुंदरी और मिस अर्थ में हिस्सा लेंगी।

कार्यक्रम में जॉन अब्राहम, मनीषा कोइराला, सोनू निगम, अनिल कपूर, फिरोज नाडियावाला, अबू जानी-संदीप खोसला, शिल्पा शेट्टी, सोनाली बेंद्रे, शामक डावर और चित्रांगदा ने जज की भूमिका निभाई।

जॉन अब्राहम ने कहा, ‘हमने व्यक्तित्व का चुनाव किया। रूप रंग का नहीं।’ इस मौके पर प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया। रेड कारपेट पर रॉकी एस, नसरूददीन शाह और परेश रावल जैसे कलाकार नजर आए। इस शो की मेजबानी मनीष पॉल और नेहा धूपिया ने की। करीना कपूर, जैकलीन फर्नांडीज, शाहिद कपूर, कनिका कपूर, मीट ब्रदर्स ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad