Advertisement

इलाहबादिया विवाद पर रहमान की अप्रत्यक्ष प्रतिक्रिया, कहा: पिछले सप्ताह ज्यादा बोलने का नतीजा देखा

संगीतकार ए आर रहमान ने सोशल मीडिया ‘इंफ्लुएंसर’ रणवीर इलाहाबादिया से जुड़े विवाद पर अप्रत्यक्ष...
इलाहबादिया विवाद पर रहमान की अप्रत्यक्ष प्रतिक्रिया, कहा: पिछले सप्ताह ज्यादा बोलने का नतीजा देखा

संगीतकार ए आर रहमान ने सोशल मीडिया ‘इंफ्लुएंसर’ रणवीर इलाहाबादिया से जुड़े विवाद पर अप्रत्यक्ष रूप से प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले सप्ताह यह पता चला कि बिना सोचे समझे बोलने पर क्या होता है।

रहमान ने विक्की कौशल अभिनीत फिल्म “छावा” के ऑडियो रिलीज के मौके पर यह बात कही। “छावा” के लिए संगीत तैयार करने वाले रहमान ने बुधवार रात मुंबई में कौशल के साथ मंच साझा किया।

इस दौरान कौशल ने संगीतकार से “केवल तीन इमोजी” में उनके संगीत को बयां करने के लिए कहा। कुछ देर सोचने के बाद रहमान ने चुप्पी वाली इमोजी का संदर्भ देते हुए कहा, "आप चाहते हैं कि मैं अपना मुंह बंद रखूं।" उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि पिछले सप्ताह हमने देखा कि मुंह खोलने पर क्या होता है।" इस पर कौशल और दर्शकों ने जोरदार ठहाके लगाए।

रहमान से पहले कई हस्तियां इलाहाबादिया की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर चुकी हैं।

‘कॉमेडियन’ समय रैना के यूट्यूब शो "इंडियाज गॉट लैटेंट" के दौरान की गईं इलाबादिया की टिप्पणियों को अनेक लोगों ने "अश्लील" व "गैर-जिम्मेदाराना" कहा है।

रैना ने बुधवार रात कहा कि उन्होंने विवाद के मद्देनजर अपने यूट्यूब चैनल से "इंडियाज गॉट लैटेंट" के सभी ‘एपिसोड’ हटा दिए हैं। रैना ने कहा कि वह सभी जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करेंगे।

इलाहाबादिया ने सोमवार को माफी मांगते हुए ‘एक्स’ पर साझा किए गए एक वीडियो में स्वीकार किया कि उनकी टिप्पणियां अनुचित थीं।

माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणियों की बड़े पैमाने पर आलोचना हो रही है। मुंबई और गुवाहाटी में इस सिलसिले में पुलिस में कई शिकायत दर्ज कराई गई हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad