Advertisement

लाइव लॉटरी के जरिए किया गया फ्लैट्स का आवंटन, पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखना था मकसद

यह पहली बार है जब किसी प्राइवेट बिल्डर ने 1200 फ्लैट्स के लिए 3000 से ज्यादा लोगों के बीच लॉटरी के ज़रिए...
लाइव लॉटरी  के जरिए किया गया फ्लैट्स का आवंटन, पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखना था मकसद

यह पहली बार है जब किसी प्राइवेट बिल्डर ने 1200 फ्लैट्स के लिए 3000 से ज्यादा लोगों के बीच लॉटरी के ज़रिए फ्लैट्स का आवंटन किया। इस प्रक्रिया का मुख्य मकसद सभी के साथ पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखना था। यह आयोजन 'गौड़ एनवाईसी रेजिडेंसिस' के लिए यूट्यूब पर लाइव लॉटरी का आयोजन किया।

गौड़ ग्रुप के निदेशक सार्थक गौड़ ने कहा कि रेजिडेंसिस को मिला शानदार रिस्पांस हमारे ब्रांड पर लोगों के भरोसे को दिखाता एनसीआर का यह प्रोजेक्ट आने वाले समय में लग्ज़री घरों का एक नया उदाहरण बनेगा। फ्लैट्स का आवंटन 8 से 10 सितंबर के बीच किया जाएगा।

इसमें 1200 लग्ज़री अपार्टमेंट हैं, और करीब 3000 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट का निर्माण दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पास 11.8 एकड़ जमीन पर हो रहा है। इसमें 32 मंजिलों के 10 टॉवर, 60,000 वर्ग फुट का बड़ा और अत्याधुनिक तीन मंजिला क्लब हाउस और 118 मीटर लंबा स्विमिंग पूल जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad