Advertisement

इंडिया किचन एंड बाथ शो प्रदर्शनी की हुई शुरूआत

किचन और बाथरूप में किस प्रकार की सजावट करनी हो इसके लिए दिल्ली के प्रगति मैदान में तीन दिवसीय ‘इंडिया किचन एंड बाथ शो-2016’ शुरू हुआ है।
इंडिया किचन एंड बाथ शो प्रदर्शनी की हुई शुरूआत

रविवार तक चलने वाले इस प्रदर्शनी में 50 से अधिक कंपनियां आप के घरों में घुसने के लिए नए-नए प्रोडक्ट लेकर आए हैं। किचन में न जलने वाला वुड से लेकर शीशे का न टूटने वाला किचन का स्लैब यहां पर पेश किया गया है। इसके अलावा इस मेले में अन्य लुभाने वाले प्रोडक्ट हैं। इस मेले का आयोजन यूबीएम इंडेक्स ने किया है। इस मौके पर यूबीएम इंडेक्स ट्रेड फेयर्स के प्रबंध निदेशक एल.के. खान ने बताया कि इस प्रदर्शनी में इंडियन इंजीरियन डिजाइनर्स, ऑल इंडिया हार्डवेयर एसोसिएशन, होस्पिटेलिटी परचेजिंग मैनेजर्स फोरम, इंडियन काउंसिल ऑफ सेरेमिक्स टाइल्स एंड सेनेटरी वेयर आदि ने भी शिरकत किया है। इसके अलावा सरकारी क्षेत्रों से आर्कीटेक्चर, इंटीरियर डिजाइनरों, बिल्डरों, प्रोजेक्ट प्रबंधकों, एवं सलाहकारों ने भी कार्यक्रम में शिरकत किया है। 
खान ने बताया कि इस समय इस बाजार में स्थिरिता का माहौल है। इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि प्रोपर्टी इंडस्ट्रीज में गिरावट आई हुई है। मकान खरीदने वाले बाजार से गायब है। इसका बहुत असर किचन और बाथ उत्पादों पर पड़ा है। उन्होंने बताया कि चीन से इस व्यवसाय में आयात नहीं होता है, ’यादातर उत्पाद भारतीय बाजार में ही तैयार हुई हैं। वैसे भी किचन और बाथरूम के क्षेत्र में यूरोप से जरूर उत्पाद आयात होते हैं। उन्होंने बताया कि अगली प्रदर्शनी मुम्बई में होगी। 

 

 
 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad