Advertisement

'एक पैसा पेट्रोल की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू!'

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से लोग परेशान हैं। 16 दिनों से बढ़ रही कीमतों से परेशान लोगों के लिए राहत की...
'एक पैसा पेट्रोल की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू!'

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से लोग परेशान हैं। 16 दिनों से बढ़ रही कीमतों से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर आई थी जो बाद में गलत साबित हो गई। बुधवार को पेट्रोल के दामों में सिर्फ एक पैसे की कमी हुई थी लेकिन इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (IOC) की वेबसाइट पर एक गलती की वजह से वह 60 पैसे दिखाई दी। हालांकि, कुछ देर बाद ही सफाई आ गई कि दाम सिर्फ एक पैसे कम हुए हैं।

इसके बाद ट्विटर और फेसबुक वालों ने इतनी ‘’बड़ी’’ राहत पर मौज लेनी शुरू कर दी। मीम और जोक्स की बाढ़ आ गई। किसी ने इन पैसों से बचत करने का प्लान बना डाला तो किसी ने सेल लगा दी।  शायद अपना गम हल्का करने का यही बहाना अब लोगों के पास रह गया है।

देखिए, कुछ प्रतिक्रियाएं-

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad