Advertisement

राजधानी दिल्ली में यातायात के लिए क्यों बंद हुआ ओखला अंडरपास, जानिए वजह

दिल्ली यातायात पुलिस ने जलभराव के कारण ओखला ‘अंडरपास’ में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है और...
राजधानी दिल्ली में यातायात के लिए क्यों बंद हुआ ओखला अंडरपास, जानिए वजह

दिल्ली यातायात पुलिस ने जलभराव के कारण ओखला ‘अंडरपास’ में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है और लोगों से अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इसे ध्यान में रखने को कहा है।

शनिवार को ‘अंडरपास’ में डूबने से 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव और यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई थी।

यातायात पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जलभराव के कारण ओखला अंडरपास में यातायात निषिद्ध कर दिया गया है। कृपया अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इस बात का ध्यान रखें।’’

अंडरपास के बंद होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई और यात्रा में समय भी अधिक लग रहा है।

सोनू गुप्ता नाम के एक व्यक्ति ने बताया, "मैं पिछले कुछ समय से इस रास्ते से सफर करता रहा हूं, लेकिन कभी भी यहां जलभराव नहीं देखा। अंडरपास के ऊपर का रास्ता भी बंद है।"

इस बीच, लाल किला परिसर में पानी प्रवेश करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad