लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को शतरंज ओलंपियाड के निर्णायक दौर से पहले भारतीय टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब स्वर्ण जीतने और दुनिया को दिखाने का समय आ गया है कि भारत किस चीज से बना है।
ग्रैंडमास्टर और विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर डी गुकेश ने बुडापेस्ट में 45वें शतरंज ओलंपियाड में अमेरिका के फैबियानो कारुआना को हराकर भारतीय पुरुष टीम के लिए स्वर्ण पदक लगभग पक्का कर दिया है।
भारतीय महिला टीम भी तालिका में संयुक्त रूप से शीर्ष पर है और स्वर्ण पदक की मजबूत दावेदार है।
गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ओपन और महिला दोनों वर्गों में शतरंज ओलंपियाड के निर्णायक दौर में कदम रखने पर भारतीय टीम को सफलता के लिए शुभकामनाएं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आप आज इतिहास रचने के कगार पर हैं। आपके अथक समर्पण और असाधारण कौशल ने आपको इस मुकाम तक पहुंचाया है। अब समय आ गया है कि स्वर्ण हासिल कर दुनिया को दिखाया जाए कि भारत किस चीज से बना है।’’
Wishing Team India all the success as you step into the decisive rounds of the Chess Olympiad, both in the Open and Women's sections!
You're on the verge of making history today. Your relentless dedication and exceptional skills have led you to this moment. Now is the time to…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 22, 2024
गांधी को शतरंज खेलना पसंद है और कुछ महीने पहले कांग्रेस द्वारा जारी एक वीडियो में उन्हें इस खेल और राजनीति के साथ इसकी समानता के बारे में बात करते हुए देखा गया था।
वीडियो में जब गांधी से पूछा गया कि भारतीय राजनीतिक नेताओं में सबसे अच्छा शतरंज खिलाड़ी कौन है, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘मैं’’।