Advertisement

माइग्रेन का एक कारण अस्थमा भी

लगातार सिर दर्द बने रहना बड़ी समस्या है। कई बार यह सिर दर्द माइग्रेन हो सकता है। यदि सिर दर्द माइग्रेन की वजह से है तो संभव है इसका कारण अस्थमा भी हो।
माइग्रेन का एक कारण अस्थमा भी

अमेरिका में हुआ एक अध्ययन बतता है कि अस्थमा से पीड़ित लोगों में माइग्रेन की परेशानी अन्य लोगों की अपेक्षा बढ़ जाती है। अस्थमा के अलावा अस्थमा के कारकों की एलर्जी भी परेशानी बढ़ा देती है।  

लगभग पांच हजार लोगों पर हुए एक अध्ययनमें पाया गया कि अस्थमा और माइग्रेन के बीच एक दर्द भरा संबंध है। माइग्रेन की शिकायत वाले लोगों को अस्थमा से खतरा रहता है और अस्थमा वाले लोगों को माइग्रेन का दर्द झेलना पड़ सकता है। दोनों ही परेशानियों में सांस नली में जलन होती है और परेशानी बढ़ जाती है।



अस्थमा इस परेशानी को बढ़ा देता है और स्थाई रूप से सिर दर्द रहने लगता है। कई बार अस्थमा और माइग्रेन के अलग-अलग कारण भी हो सकते हैं, लेकिन यदि दोनों में से एक शिकायत है तो अतिरिक्त सावधानी रखी जानी चाहिए। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad