अमेरिका के यूनियन कॉलेज के शोधकर्ताओं ने 18 से 83 साल के करीब 600 लोगों पर दो सर्वेक्षणों में उनसे करीबी रिश्तों और फेसबुक पर उनकी आदतों के बारे में पूछा।
अनुसंधान में पता चला कि फेसबुक पर सक्रिय रहने वाले मुख्यत: दो तरह के लोग हैं। एक वे जो लोगों के प्रति लगाव रखते हैं और दूसरे वे जो अपनी बात अधिक रखना चाहते हैं।
पत्रिका पर्सनैलिटी एंड इंडिविजुअल डिफरेंसेज़ में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार इन लोगों को इस बात की दिलासा की जरूरत होती है कि उन्हें लोग चाहते हैं और वे अपने बारे में दूसरों की राय को लेकर बहुत संवेदनशील होते हैं, इसलिए वे फेसबुक पर आते हैं।