Advertisement

‘ऑपरेशन सिंधु’: ईरान से वापस आए 290 भारतीय, अपनों से मिलकर भावुक हुए परिजन

ईरान ने विशेष इशारे के तौर पर भारत के तीन विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र खोल दिया है। हवाई रास्ता...
‘ऑपरेशन सिंधु’:  ईरान से वापस आए 290 भारतीय, अपनों से मिलकर भावुक हुए परिजन

ईरान ने विशेष इशारे के तौर पर भारत के तीन विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र खोल दिया है। हवाई रास्ता खुलने के बाद ईरान के मशहद से 290 भारतीय विद्यार्थियों को लेकर एक विमान शुक्रवार देर रात दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा। विद्यार्थियों में ज्यादातर छात्र जम्मू-कश्मीर के हैं।

भारत सरकार ने इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष के मद्देनजर पश्चिमी देश से अपने नागरिकों को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन सिंधु’ शुरू किया है।

रात में दो और उड़ानें आने वाली हैं, जिनमें से एक तुर्कमेनिस्तान के अश्गाबात से देर रात तीन बजे के आसपास आएगी।

इन विमानों में सवार होकर लगभग 1,000 भारतीय नागरिक स्वदेश लौटेंगे।

जम्मू-कश्मीर छात्र संघ ने एक बयान में कहा, “भारत सरकार, विदेश मंत्रालय और सभी संबंधित अधिकारियों को उनके समय पर हस्तक्षेप व समर्थन के लिए हार्दिक धन्यवाद। उन परिवारों के लिए यह बड़ी राहत है, जो बेसब्री से अपने बच्चों के लौटने का इंतजार कर रहे हैं।”

ईरान ने भारत के निकासी प्रयासों को सुविधाजनक बनाने के लिए अपना हवाई क्षेत्र खोल दिया है।

विद्यार्थियों को पहले तेहरान से मशहद ले जाया गया और ईरानी एयरलाइन द्वारा संचालित उड़ानों का समन्वय भारतीय अधिकारियों ने किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad