विदेश मंत्रालय ने कहा कि मालदीव के साथ भारत की रक्षा और सुरक्षा भागीदारी में क्षमता निर्माण एक ‘‘महत्वपूर्ण घटक’’ है और अगर नयी दिल्ली को माले के पायलट को प्रशिक्षित करने के लिए मालदीव से अनुरोध मिलता है तो ‘‘हमें इसे आगे बढ़ाने में खुशी होगी।’’
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मालदीव में एक विमानन मंच के संचालन से संबंधित मुद्दों पर रिपोर्ट से जुड़े एक सवाल के जवाब में प्रेसवार्ता के दौरान यह टिप्पणी की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हां, क्षमता निर्माण मालदीव के साथ हमारे रक्षा और सुरक्षा संबंधों में एक महत्वपूर्ण घटक है। हमने अतीत में रक्षा क्षेत्र में उनके कर्मियों को प्रशिक्षित किया है और अगर हमें पायलटों के प्रशिक्षण के लिए अनुरोध प्राप्त होता है तो हमें इसे आगे बढ़ाने में खुशी होगी।’’