Advertisement

पाकिस्तान से पंजाब के 8 जिलों में ड्रोन हमले, सेना ने कई इलाके खाली कराए, फिरोजपुर में ड्रोन हमले से तीन घायल

शुक्रवार की रात 8 बजे ब्लैकआउट होते ही पाकिस्तान ने पंजाब के 7 जिलों पर मिसाइल और ड्रोन के ताबड़तोड़ हमले...
पाकिस्तान से पंजाब के 8 जिलों में ड्रोन हमले, सेना ने कई इलाके खाली कराए, फिरोजपुर में ड्रोन हमले से तीन घायल

शुक्रवार की रात 8 बजे ब्लैकआउट होते ही पाकिस्तान ने पंजाब के 7 जिलों पर मिसाइल और ड्रोन के ताबड़तोड़ हमले किए। पाकिस्तान की सीमाओं से सटे इन जिलों में फिरोजपुर, फाजिल्का, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, गुरदासपुर, और पठानकोट शामिल हैं। पंजाब-पाक सीमा पर सेना के सुरक्षा कवच ने ज्यादातर ड्रोन्स को हवा में ही नष्ट किया लेकिन फिरोजपुर,होशियारपुर,बठिंडा, पठानकोट और गुरदासपुर में ड्रोन्स हमलों से विस्फोटक धमाके हुए है जबकि फिरोजपुर में तीन लोग घायल हुए हैं। फिरोजपुर के खाई सेमे गांव में ड्रोन गिरने के बाद घर में आग लगने से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रात 8 बजे ब्लैकआउट के करीब आधे घंटे बाद आसमान के ऊपर से गोला गिरता हुआ दिखाई दिया था। उस समय व अपने घर के आंगन में बैठे थे। पास में खड़ी कार पर अचानक गोला आकर गिरा और आग भड़क गई, भागने तक का मौका नहीं मिला। जिस समय ड्रोन गिरा तब लखविंदर सिंह के घर की लाइट जल रही थी। ड्रोन हमले में घायल हुए लोगों की पहचान लखविंदर सिंह, उनकी पत्नी लखविंदर कौर और उनके पुत्र मोनू के रूप में हुई है।

पठानकोट के गांव करोली में शुक्रवार देर रात हमले के बाद एयरबेस के पास पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के बाद गांव खाली करा सेना ने इसे कब्जे में ले लिया है। यहां अल सुबह 3 बजे भी 3-4 धमाकों की आवाज सुनाई दी। गुरदासपुर में करतारपुर कॉरिडोर से 20 किमी दूर तेज धमाके की पुष्टि स्थानीय पुलिस प्रशासन ने की है।

फिरोजपुर में फाजिल्का के एसएसपी वरिंदर बराड़ के मुताबिक कि पाकिस्तान की तरफ से 4 ड्रोन आए थे। सभी 4 ड्रोन एंटी ड्रोन सिस्टम से नष्ट कर दिए गए। होशियारपुर के कमाही देवी आर्मी कैंप में शुक्रवार रात करीब 9 बजे धमाकों की आवाज से स्थानीय इलाका खाली कराया गया। बठिंडा में बीड़ तलाब और नथाना ब्लॉक के गांव तुंगवाली में खेतों में पाकिस्तानी रॉकेट गिरे मिले।

शुक्रवार देर रात अपने आवास पर कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 10 मंत्रियों की सरहदी जिलों में तैनाती के साथ आपातकाल स्थिति में लोगों को राहत के निर्देश दिए हैं। मान ने ऐलान किया है कि सरहदी जिलों में जल्द ही 9 एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए जाएंगे। हालात को देखते हए पंजाब सरकार ने राज्य के सभी आईएएस,आइपीएस,सीएमओ और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर उन्हें 24 घंटे आपात स्थिति से निपटने को तैयार रहने के आदेश दिए हैं।

हालात के मद्देनजर लुधियाना,जालंधर और अमृतसर जैसे औद्योगिक शहरों से बड़े पैमाने पर प्रवासी श्रमिक अपने मूल राज्यों के लिए निकल रहे हैं। ट्रेनों में भारी भीड़ है लेकिन रेलवे द्वारा अतिरिक्त प्रबंध न किए जाने की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लुधियाना श्रमिक संघ के रामगोपाल कुशवाहा ने आउटलुक से बातचीत में कहा, “ लुधियाना में करीब 8 लाख प्रवासी श्रमिक हैं। हालात को देखते हुए घबराए हुए लोग सुरक्षित अपने घरों को वापस लौटना चाहते हैं लेकिन जाने के लिए पूरे प्रबंध नहीं हैं”। इधर तनाव के हालात में पंजाब रोडवेज और हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने पठानकोट, अमृतसर, जालंधर और जम्मू,कटरा और उधमपुर के लिए बस सेवाएं ठप कर दी हैं। चंडीगढ़ से पठानकोट,अमृतसर और गुरदासपुर के लिए बस सेवाएं रोक दी गई हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad