Advertisement

बहुमत खो चुके हैं इमरान खान, शाहबाज शरीफ जल्द बनेंगे पाकिस्तान के पीएम: बिलावल भुट्टो

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। संकट में घिरे...
बहुमत खो चुके हैं इमरान खान, शाहबाज शरीफ जल्द बनेंगे पाकिस्तान के पीएम: बिलावल भुट्टो

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। संकट में घिरे प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने कहा कि इमरान खान बहुमत खो चुके हैं। शाहबाज शरीफ जल्द ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे।

पाकिस्तान में इस समय विपक्षी एकता भी देखने को मिल रही है। आज विपक्ष की ओर से एक संवाददाता सम्मेलन किया गया और इमरान खान से इस्तीफे की मांग की गई। इस संवाददाता सम्मेलन में बिलावल भुट्टो और शहबाज शरीफ एक साथ दिखाई दिए। शहबाज शरीफ ने दावा किया कि वह लोगों की हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और इमरान खान को इस्तीफा देना ही होगा। वहीं बिलावल भुट्टो ने कहा कि इमरान खान अपना बहुमत खो चुके हैं और शहबाज शरीफ जल्द ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने यह भी कहा कि शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री को इस्तीफा देने की सही चुनौती दी है। हम समझते हैं कि प्रधानमंत्री ने अभी तक ऐसी कोई जिम्मेदारी नहीं दिखाई है। लेकिन उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा है, वह अब प्रधानमंत्री नहीं हैं। उन्हें इस्तीफा देना होगा, वह ज्यादा देर तक दौड़ते नहीं रह सकते। संसद का सत्र कल है, कल मतदान करते हैं और मामले को सुलझाते हैं ताकि हम आगे बढ़ सकें।

बिलावल भुट्टो जरदारी ने एमक्यूएम के खालिद मकबूल सिद्दीकी और पाकिस्तान नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि 2018 में चुनाव के नाम पर चयन पूरे पाकिस्तान के खिलाफ एक साजिश थी।

 

वहीं विपक्ष के नेता अख्तर मेंगल ने कहा कि इमरान खान हिट विकेट हो चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय साजिश का बहाना भी बहुत पुराना हो चुका है। वह नई दुकान खोलें। वहीं पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि इमरान खान ऐसे खिलाड़ी हैं जो आखिरी गेंद तक लड़ते हैं। इस्तीफा नहीं होगा। एक मैच होगा, दोस्त और दुश्मन दोनों इसे देखेंगे। पाकिस्तान में संकट से घिरे प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को संघीय कैबिनेट का विशेष सत्र बुलाया। यह सत्र इस तरह की रिपोर्ट मिलने के बीच बुलाया गया कि सत्ताधारी गठबंधन के सदस्य दल एमक्यूएम-पी के दो मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है।

कौन हैं शाहबाज शरीफ

शाहबाज शरीफ पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भाई हैं। साल 2018 में हुए आम चुनाव में पीएमएल-एन ने शाहबाज को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया था। हालांकि, इस चुनाव में इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने जीत हासिल की थी। वहीं, शाहबाज को विपक्ष का नेता चुना गया था। शाहबाज तीन बार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सीएम रह चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad