Advertisement

क्या हैं आप- पप्पू या फेंकू

हर व्यक्ति का पीठ के पीछे एक नाम होता है। चेपू, चाटू, सर्किट, भयंकर। आपका भी जरूर होगा। पर आजकल तो बस दो ही विशेष नाम फैशन में हैं। जरा इन सवालों और उनके जवाबों पर नजर डालिए और पता कीजिए क्या हैं आप।
क्या हैं आप- पप्पू या फेंकू

1. जब कोई आपसे मदद मांगता है, आप

क.  तुरंत भरोसा दिला देते हैं कि काम हो जाएगा

ख.  काम सुनते हैं और कोशिश करने का वादा करते हैं

ग.   इतनी बार काम के बारे में जानकारी मांगते हैं कि सामने वाला कह देता है काम हो गया

2. दफ्तर में आप कभी भी

क.  करोड़ों से नीचे बात नहीं करते

ख.  जरूरत के मुताबिक ही बोलते हैं

ग.   किसी से नहीं उलझते पता नहीं कब नौकरी चली जाए

3. आपके बारे में विख्यात है कि आप

क.  किया गया वादा कभी पूरा नहीं करेंगे

ख.  असंभव बात का वादा ही नहीं करेंगे

ग.  वादा करने से पहले चार बार पूछेंगे कि इसमें आपका तो कोई नुकसान नहीं होगा

4. आप लोगों के सामने उन्हीं चीजों की बात करते हैं, जो

क.  किसी ने देखी नहीं है, जैसे गांव का घर, जमीन

ख. आपको अपनी निजी बातें शेयर करना पसंद नहीं

ग.  होती नहीं और बढ़ा-चढ़ा कर बोलने पर आपका झूठ पकड़ा जाता है

5. आपकी सामान्य जानकारी

क.   अच्छी नहीं है फिर भी किसी को पता नहीं लगता

ख.   नई बातों के बारे में आपसे पूछा जाता है

ग.   आप किसी के सामने कोई भी बात पूछने में झिझकते नहीं हैं

6. आपको लोग अक्सर

क.  बातूनी कहते हैं

ख.  संजीदा कहते हैं

ग.  आप बहुत ‘सीधे हैं’ कहते हैं

7. शादी या अन्य सार्वजनिक सामारोह में आपका इंतजार होता है क्योंकि

क.  दुनिया जहान में जो हो रहा है और जो टीवी या अखबार कहीं नहीं आ रहा वह जानकारी आपके पास होगी

ख.  आपकी बातें मजेदार होती है

ग.   आपकी बातों पर कहते कुछ नहीं, बस हंस देते हैं

8. आप जब भी किसी से मिलते हैं यह बताना नहीं भूलते कि

क.  आप फलां मंत्री, नेता या अफसर के साथ बस मिल कर चले आ रहे हैं।

ख.  पिछली बार उनके यहां मुलाकात बहुत अच्छी रही थी

ग.  बहुत परेशानी चल रही है। दफ्तर में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है।

9. आपके विचार हमेशा

क.  वाइट हाउस में कब्जा जमाने के होते हैं

ख.  तर्कपूर्ण होते हैं

ग.  बस यार नौकरी चलती रहे, बाकी का क्या है

10. कुछ लोग आपके पास सिर्फ इसलिए बैठते हैं कि

क.  ‘बड़ी’ और ‘ऊंची’ बातें सुनने को मिलें

ख.  काम की बातें सुनने को मिलें

ग.  बातों में ही चुटकुले सुनने को मिलें

ज्यादातर क

यदि जवाब को टिक करने के लिए पेन हर बार ‘क’ पर ही जा रहा है तो पता ही है कि आपका नाम क्या रखा गया होगा। जाहिर सी बात है ऐसा फेंकेगें तो क्या आपको लोग मौनी बाबा बोलेंगे। पर फेंकते वक्त जरा ‘राशनिंग’ कर लेंगे तो अच्छा रहेगा।

ज्यादातर ख

अब आपके तो कहने ही क्या। ‘ख’ जवाब की संख्या ज्यादा है तो दूसरों को आपसे बात कहने और करने का सलीका सीखना चाहिए।

ज्यादातर ग

‘ग’ वालों, अब आपके बारे में क्या कहा जाए। अरे इतना भी क्या दब्बू हो जाना। जरा सलमान खान की दबंग दो-चार बार देखो और जरा दबंग के छोटे भाई के रोल से निकलो। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad