Advertisement

दुल्हन के लिबास मिलेंगे यहां

दुल्हन के परिधानों की श्रृंखला में शाही ठाट-बाट और भव्य अंदाज के लिए चर्चित फैशन डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला की जोड़ी 15 जुलाई से शुरू हो रहे आगामी बीएमडब्ल्यू इंडिया ब्राइडल फैशन वीक 2015 में मंच पर प्रस्तुति देने वाले हैं।
दुल्हन के लिबास मिलेंगे यहां

बीएमडब्ल्यू आईबीएफडब्ल्यू 2015 फैशन वीक शुरू होने जा रहा है। पांच दिनों तक चलने वाले फैशन वीक के सातवें संस्करण का दिल्ली में आयोजन होना है। डिजाइनरों के साथ-साथ उनके काम के मुरीदों के लिए भी यह अनोखा अवसर होता है। परिधानों को लेकर नई तरह की रचनात्मकता देखने के लिए दर्शक भी पूरे साल इस तरह के आजोयन की राह तकते हैं।  

 

इस बार इस फैशन शो की शुरुआत अबु जानी-संदीप खोसला करेंगे। दिल्ली और मुंबई के अलावा बीएमडब्ल्यू इंडिया ब्राइडल फैशन वीक भारत के अन्य शहरों जैसे कि हैदराबाद, चंडीगढ़, अहमदाबाद, बेंगलुरू और चेन्नई में भी आयोजित होने वाला है। इसी दौरान हर शहर में फैशन प्रेमियों के लिए इन शहरों में दुल्हन के लिबासों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad