Advertisement

फैशन के रंग

मौसम की गरमाहट शुरू होने से पहले जरूरी है कि आप अपनी अलमारी को व्यवस्थित कर लें और फिर पूरे मौसम कपड़ों का आनंद उठाएं।
फैशन के रंग

मौसम भले ही सरदी के बाद गरमी के लिए इंतजार करा रहा हो, लेकिन यह तो तय है कि जब मौसम करवट लेगा तो यह ठंडे दिन जरूर याद आएंगे। मौसम के बदलने पर यह नर्म-गर्म स्वेटरें, शॉल बिलकुल भी याद नहीं आएंगी। मौसम की गरमाहट शुरू होने से पहले जरूरी है कि आप अपनी अलमारी को व्यवस्थित कर लें और फिर पूरे मौसम कपड़ों का आनंद उठाएं।

गरमी के मौसम में हल्के कपड़े आरामदायक रहते हैं। सूती और ऑरगेंडी के कपड़े सबसे बढ़िया होते हैं। धागों की हल्की कशीदाकारी, हल्के रंग श्रेष्ठ होते हैं।

क्या ध्यान रखें

दोपहर के वक्त खूब गहरे रंग न पहनें।

लखनवी चिकन कशीदाकारी, सूती हल्के ढीले कपड़े अभी से निकाल कर रख लें।

यदि कोई प्लेन सूट हो तो उस पर हैवी दुपट्टा खूबसूरत लगेगा।

यदि किसी सफेद कपड़े पर रंगीन धागों से कशीदाकारी हो तो उसे ड्रायक्लीन ही कराएं ताकि धागों का रंग सफेद कपड़ों पर न उतरे।

गर्मियों में सूती साड़ियां पहनने का भी अपना मजा है। बॉर्डर वाली साड़ियां कंट्रास्ट कलर्स के ब्लाउज के साथ पहनें। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad