Advertisement

जानिए रामदेव मोदी का कौन सा रेकॉर्ड तोड़ेगें

21 जून नजदीक है और बाबा रामदेव हर साल की तरह इस साल भी योग दिवस पर कई कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। उन्होंने कहा है कि उनका लक्ष्य योग को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच लोकप्रिय बनाने का है इसलिए उनकी योजना है कि पूरे भारत में लगभग दस हजार पतंजलि हेल्थ सेंटर खोलने की है। लेकिन उससे पहले बाबा मोदी के बनाए एक रेकॉर्ड को तोड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
जानिए रामदेव मोदी का कौन सा रेकॉर्ड तोड़ेगें

योग दिवस पर इस बार बाबा रामदेव गुजरात में रहेंगे। वह अहमदाबाद के जीएमडीसी ग्राउंड में योग दिवस के कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस समारोह का लक्ष्य एक ही जगह पर सबसे ज्यादा योग करने वाले लोगों का नया रेकॉर्ड बनाने का है। पीएमडीसी मैदान में लगभग डेढ़ लाख लोग जुटने की संभावना है। अभी तक यह रिकॉर्ड दिल्ली के पास है जहां पिछले साल 21 जून को 35, 985 लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योग किया था। रामदेव का कहना है कि मोदी खुद चाहते हैं कि यह रेकॉर्ड टूटे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad