Advertisement

शुद्ध पेयजल के लिए आईआईटी ने दी आर्थिक सहायता

आम जनता को शुद्ध और सस्ता पानी उपलब्ध कराने के लिए स्टार्टअप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आईआईटी कानपुर ने लखनऊ की डिसेंटिक टेक्नालॉजी कंपनी को नवोन्मेषी कार्यक्रम के तहत 50 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई है।
शुद्ध पेयजल के लिए आईआईटी ने दी आर्थिक सहायता

आईआईटी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि डिसेंटिक टेक्नालॉजी कंपनी के विनीत वत्स और उनकी टीम ने वाह नाम का एक ऐसा मोबाइल वॉटर एटीएम तैयार किया है जिसमें कम दाम पर दो रुपये में 250 मिलीलीटर शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। वाह वॉटर एटीएम द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों का पूरा ध्यान रखा जाएगा तथा इसमें फूड ग्रेड रिसाइकेबल पेपर के गिलास का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे पानी की बोतल से उत्पन्न होने वाले लगभग 1500 से 3500 किलोग्राम प्लास्टिक के कचरे को रोका जा सकता है।

बयान में कहा गया कि डिसेंटिक टेक्नालॉजी द्वारा इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंपों पर आरओ प्रणाली लगाए जाने के लिए उनके साथ समझौता किया गया है। पेट्रोल पंपों पर लगाए जाने वाले ये आरओ पांच किलोमीटर के दायरे में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएंगे।

आईआईटी में अनुसंधान एवं विकास के प्रो. समीर खांडेकर के मुताबिक डिसेंटिक टेक्नालॉजी की स्थापना का उद्देश्य लोगों को शुद्ध पेयजल पहुंचाना है और साथ ही उद्यमिता को आगे बढ़ाना है। आईआईटी की मदद से यह कंपनी लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएगी। आईआईटी द्वारा जो धनराशि कंपनी को दी गयी है, वह एक समय सीमा के अंदर वापस लौटानी होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad