Advertisement

गांव में शहर से बेहतर टीकाकरण

हाल में किए गए एक अध्ययन के मुताबिक भारत में शहरों की तुलना में गांवों में बच्चों का टीकाकरण कराने की दर बेहतर है जबकि पहले के अध्ययनों के परिणामों में इसके विपरीत बात कही गई थी। इसके साथ ही टीकाकरण की दर के मामले में मुसलमानों के बजाए हिंदू परिवारों के बच्चे बेहतर स्थिति में हैं।
गांव में शहर से बेहतर टीकाकरण

यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन द्वारा जारी रिपोर्ट में भारत में धार्मिक समुदायों के बीच टीकाकरण दर की तुलना की गई है। इसे अपनी तरह की पहली रिपोर्ट बताया जा रहा है।

यह रिपोर्ट अहम है क्योंकि इसके अनुसार ग्रामीण बच्चों की टीकाकरण दर बेहतर है जो कि पूर्व में इस संबंध में किए गए अध्ययनों के परिणामों के विपरीत तथ्य है।

विश्वविद्यालय ने कहा कि यू-एम के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ ने अध्ययन में यह पाया कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की तुलना में एक से तीन साल की उम्र के शहरी बच्चों का टीकाकरण नहीं कराए जाने की संभावना 80 प्रतिशत है।

यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन में हाल में महामारी विज्ञान विषय में डॉक्टरेट करने वाली और इस रिपोर्ट की प्रमुख लेखिका निजिका श्रीवास्तव ने कहा, शहरी इलाकों में कई झुग्गी बस्तियां हैं जहां स्वास्थ्य देखभाल संबंधी सेवाएं नहीं पहुंच रही हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad