Advertisement

चीज बॉल्स

खाने के शौकीनों के लिए हर दिन नया कुछ मिल जाए तो क्या कहने। छुट्टी के दिन तो नाश्ता कुछ अलग हट कर होना चाहिए। पौष्टिक और हल्का खाने का मन हो तो इस बार चीज बॉल्स बना कर देखिए। स्वादिष्ट और शानदार
चीज बॉल्स

सामग्री

अच्छी तरह पके हुए चावल - 1 कप

कसा हुआ चीज - ½ कप

हरी मिर्च पेस्ट - 2 छोटे चम्मच

कसी हुई गाजर – 2

तेल – 2 बड़े चम्मच

नमक – स्वादानुसार

धनिया पत्ती – सजावट के लिए

विधि

पके हुए चावल को अच्छी तरह मसल लीजिए।

इस मिश्रण में मिर्च का पेस्ट, कसा हुआ चीज, कसी हुई गाजर, नमक मिलाएं।

छोटी-छोटी बॉल बना लें।

कड़ाही में तेल गर्म कर सुनहरा होने तक तलें।

हरे धनिए से सजा कर गरमा-गरम सॉस के साथ परोसें। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad