Advertisement

छुट्टी से वंचित देशों में भारत का स्थान चौथा

छुट्टियां गंवाने के मामले में टॉप के देशों में शुमार है भारत
छुट्टी से वंचित देशों में भारत का स्थान चौथा

दुनिया भर में छुट्टी से वंचित देशों में भारत चौथे स्थान पर है। एक सर्वेक्षण के मुताबिक, भारत के 65 प्रतिशत लोगों का कहना है कि उन्हें लगता है कि छुट्टी से वे महरूम रह जाते हैं। आॅनलाइन ट्रेवल साइट एक्सपीडिया के 2015 वेकेशन डेप्रीविएशन सर्वे से पता चला है कि करीब 65 प्रतिशत भारतीयों का मानना है कि उन्हें छुट्टी नहीं मिलती और 20 प्रतिशत का कहना है कि बहुत ज्यादा छुट्टी से वे वंचित हैं। 2015 में छुट्टी से वंचित देशों में यूएई (76 प्रतिशत) शीर्ष पर रहा जिसके बाद मलेशिया (73 प्रतिशत) और सिंगापुर (71 प्रतिशत) का नाम आया।

सर्वेक्षण से पता चला है कि अगर छुट्टियों के और दिन मिलें तो अधिकतर भारतीय 67 प्रतिशत अमूमन जहां जाते हैं या जो पसंदीदा जगह है उसकी तुलना में वे नई जगहों पर जाना पसंद करेंगे। वार्षिक 2015 डेप्रीविएशन सर्वे में विभिन्न देशों और महादेशों में छुट्टियों की आदतों के बारे में पता लगाया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad