Advertisement

पर्यटक देख सकेंगे डोगरा समुदाय का इतिहास

जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह ने अधिकारियों को डोगरा समुदाय के इतिहास पर आधारित प्रकाश और ध्वनि कार्यक्रम बनाने का निर्देश देते हुए मुबारक मंडी ऐतिहासिक कॉम्पलेक्स के मरम्मत कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा ताकि इसे पर्यटकों के लिए खोला जा सके।
पर्यटक देख सकेंगे डोगरा समुदाय का इतिहास

सिंह ने कल स्मारक के मरम्मत कार्य की समीक्षा बैठक के दौरान कहा, जम्मू शहर के मुबारक मंडी ऐतिहासिक कॉम्पलेक्स की मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द पूरा हो जाना चाहिए ताकि मेहमानों के लिए इसे जल्दी ही खोला जा सके। उन्होंने कहा कि स्मारक का मरम्मत कार्य ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए।

उन्होंने पर्यटन विभाग को गोल घर इलाके में डोगरा समुदाय के इतिहास की विषयवस्तु पर  प्रकाश और ध्वनि कार्यक्रम बनाने का निर्देश दिया ताकि पर्यटक कार्यक्रम का आनंद लेने के अलावा बहू का किला, मोहमाया मंदिर और तवी नदी भी देख सकें।

समीक्षा बैठक के दौरान ऐतिहासिक कॉम्पलेक्स के मरम्मत कार्य से संबंधित सभी मुददों पर चर्चा की गई और उपमुख्यमंत्री को कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी दी गई। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad