Advertisement

इस फर्जी WhatsApp से 10 लाख लोग खा गए धोखा

गूगल की सुरक्षा को दरकिनार करते हुए WhatsApp का फर्जी ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद रहा, जिसे करीब 10 लाख लोगों ने...
इस फर्जी WhatsApp से 10 लाख लोग खा गए धोखा

गूगल की सुरक्षा को दरकिनार करते हुए WhatsApp का फर्जी ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद रहा, जिसे करीब 10 लाख लोगों ने डाउनलोड भी किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गूगल प्ले स्टोर पर Update WhatsApp नाम का ऐप काफी दिनों तक रहा। इसे हैरानी भरा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि यह ऐप उसी डेवलपर नाम से था जिसके नाम से असली व्हाट्सऐप ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। इसलिए यूजर्स इसे भी असली मान रहे थे।

एक रेडिट यूजर ने इसे पहले ढूंढा उसके मुताबिक व्हाट्सऐप के इस ऐप ने उन लोगों का नुकसान किया है जिन्होंने इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल किया है।

गौरतलब है कि प्ले स्टोर पर व्हाट्सऐप WhatsApp Inc डेवलपर के नाम से उपलब्ध है। अमूमन फर्जी ऐप की पहचान करने के लिए लोग डेवलपर का नाम पढ़ते हैं ताकि यह पता लगा सकें कि ऐप कौन से पब्लिशर का है और जिस डेवलपर का है वह सही है या नहीं। WhatsApp का फर्जी ऐप बाकायदा गूगल प्ले स्टोर पर WhatsApp Inc डेवलपर नाम से ही मौजूद था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad