गूगल की सुरक्षा को दरकिनार करते हुए WhatsApp का फर्जी ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद रहा, जिसे करीब 10 लाख लोगों ने डाउनलोड भी किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गूगल प्ले स्टोर पर Update WhatsApp नाम का ऐप काफी दिनों तक रहा। इसे हैरानी भरा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि यह ऐप उसी डेवलपर नाम से था जिसके नाम से असली व्हाट्सऐप ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। इसलिए यूजर्स इसे भी असली मान रहे थे।
एक रेडिट यूजर ने इसे पहले ढूंढा उसके मुताबिक व्हाट्सऐप के इस ऐप ने उन लोगों का नुकसान किया है जिन्होंने इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल किया है।
Fake WhatsApp Update on #GooglePlay . Under the "same" dev name. Incl. a Unicode whitespace. One Million downloadshttps://t.co/qjqxd6n6HP pic.twitter.com/dmvTksqpuP
— Nikolaos Chrysaidos (@virqdroid) 3 November 2017
गौरतलब है कि प्ले स्टोर पर व्हाट्सऐप WhatsApp Inc डेवलपर के नाम से उपलब्ध है। अमूमन फर्जी ऐप की पहचान करने के लिए लोग डेवलपर का नाम पढ़ते हैं ताकि यह पता लगा सकें कि ऐप कौन से पब्लिशर का है और जिस डेवलपर का है वह सही है या नहीं। WhatsApp का फर्जी ऐप बाकायदा गूगल प्ले स्टोर पर WhatsApp Inc डेवलपर नाम से ही मौजूद था।