Advertisement

आउटलुक सोशल मीडिया अवार्ड : बिग बी को सुपरनोवा ऑफ द ईयर सम्‍मान

प्रतिष्ठित आउटलुक ग्रुप के सोशल मीडिया अवार्ड में सिने अभिनेता अमिताभ बच्‍चन को सुपरनोवा ऑफ द ईयर सम्‍मान से नवाजा गया। विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज को पॉलिटिशन ऑफ द ईयर, इतिहासकार रामचंद्र गुहा को इंटेलेक्‍चुअल ऑफ द ईयर, निखिल वाघले को जर्नलिस्‍ट ऑफ द ईयर, पेटीएम के विजय शेखर शर्मा को बिजनेसपर्सन ऑफ द ईयर, आईएएस अ‍शोक खेमका को ब्‍यूरोक्रेट ऑफ द ईयर, प्रियंका चोपड़ा को मूवी स्‍टार ऑफ द ईयर घोषित किया गया।
आउटलुक सोशल मीडिया अवार्ड : बिग बी को सुपरनोवा ऑफ द ईयर सम्‍मान

 

हयात रीजेंसी में बुधवार को सोशल मीडिया मेंं सक्रिय जानी मानी हस्तियों के सम्‍मान समारोह के मुख्‍य अतिथि भाजपा के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी थे। विजेताओं का चयन आनलाइन वोटिंग के बाद किया गया। सोशल मीडिया में विभिन्‍न वर्गों के तहत हस्तियों को वोट करने के लिए लोगों से कहा गया था।

लोगों ने सोशल मीडिया में सक्रिय अपनी मनपसंद हस्तियोंं को वोट कर भरपूर समर्थन दिया। समारोह की एंकरिंग अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने की। निर्णायक मंडल के प्रमुख कांग्रेस नेता शशि थरुर थे। अन्‍य जजों में आउटलुक अंग्रेजी के चीफ एडिटर राजेश रामचंद्रन व अभिनेत्री शिल्‍पा शेट़टी शामिल थीं।

अभिनेता अमिताभ बच्‍चन ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए पूरी दुनिया एक परिवार बन गई है। उन्‍होंने कहा कि लोगों से जुड़ने से उन्‍हें और शक्ति मिलती है। अन्‍य विजेताओं ने भी अपने अनुभव मंच से साझा किए। 

सार्वजनिक सेवा क्षेत्र में भारतीय रेलवे को पुरस्‍कार दिया गया। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने यह पुरस्‍कार ग्रहण किया। इसी तरह बेस्‍ट एमएलए ऑफ द ईयर केरल के वित्‍त मंत्री थामस इजाक को चुना गया। बेस्‍ट फूडी ऑफ द ईयर ब्‍लागर शिवेश भाटिया, ट्रेवेलर ऑफ द ईयर मैरिलीन वार्ड, स्‍मार्टियन ऑफ द ईयर रणदीप हुडा, म्‍यूजिशियन ऑफ द ईयर शर्ली सेतिया को चुना गया।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad