Advertisement

चेहरा बदलेगा फेसबुक

करोड़ों लोगों की धड़कन बन चुका फेसबुक अपना अपना रूप-रंग बदल रहा है। फेसबुक ने कहा कि वह अपने न्यूज फीड को नया स्वरूप दे रहा है ताकि लोगों को अपने दोस्तों के बारे में ज्यादा बेहतर सूचना मिल सके।
चेहरा बदलेगा फेसबुक

विश्व की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्क साइट बहुत से नए बदलाव के साथ जल्द ही दिखाई देगी। फेसबुक पर अभी तक लाइक और शेयर जैसे विकल्प थे जिससे दोस्तों ने क्या लिखा या किस पोस्ट को कितने लोगों ने कोई पोस्ट शेयर की यह जाना जा सकता था। अब इन विकल्पों पर कुछ बदलाव किए जा सकेंगे।

फेसबुक के मैक्स यूलेंस्टीन एंड लॉरेन सीजर्स ने ब्लॉग पर कहा न्यूज फीड का लक्ष्य है ऐसी सामग्री दिखाना जो आपके लिए महत्वपूर्ण है। ब्लॉग में कहा गया है कि इस बदलाव का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि न्यूज फीड में अपने दोस्तों के लिए फोटो, वीडियो, स्टेटस अपडेट या लिंक को ज्यादा प्रमुखता मिलेगी ताकि उन्हें हर जानकारी मिले।

फेसबुक जगह बनाने के लिए किसी समाचार पर टिप्पणी या किसी अन्य व्यक्ति के पोस्ट को अलग हटाएगी। फेसबुक ने कहा कई लोगों ने हमें कहा कि उन्हें अपने दोस्तों द्वारा किसी पोस्ट को पसंद किए जाने या टिप्पणी करने के बारे में जानना पसंद नहीं है। कंपनी ने कहा इससे ऐसी रपटें न्यूज फीड में नीचे दिखेंगी या बिल्कुल नहीं दिखेंगी, इसलिए आप अपने दोस्तों और अपनी पसंद के पेज से जुड़ी सामग्री सीधे तौर पर देख सकेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad