Advertisement

#JumlaBhagaLondon,#ModiNotWelcome टॉप ट्रेंड में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा को लेकर वहां विभिन्न संगठन उनका भारी विरोध कर रहे हैं। विरोध करने वालों में आवाज-यूके और कास्ट वॉच-यूके जैसे मानवाधिकार संगठन शामिल हैं जबकि साहित्यकार सलमान रुश्दि, विष्णुप्रिया गुप्ता और नील मुखर्जी जैसी हस्तियों ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को पत्र लिख भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कसते शिकंजे पर यहां के हालात बताए। पत्र में हाल ही में भारत में हिंदू कट्टरपंथियों द्वारा की गई हत्याओं का जिक्र भी किया गया है। लंदन में प्रधानमंत्री का विरोध करने वालों में कश्मीरी और सिख समुदाय के लोग भी शामिल रहे। ट्विटर हैंडल पर हैशटैग #JumlaBhagaLondon , #ModiNotWelcome ट्रेंड करता रहा। कुछ हंसाने वाले जुमले भी तैरते रहे। सोशल मीडिया के मंच पर विरोध करने वालों ने लिखा-
#JumlaBhagaLondon,#ModiNotWelcome टॉप ट्रेंड में

 

आहूजा जित@AhujaJitin- डियर मिस्टर पीएम कृपया धनदाता के लिए अन्नदाता को नजरअंदाज न करें।

 

जमाल-@Jamalindian1- चुनावी नतीजों के समय पूरा समय राज्यों में, चुनाव के बाद पूरा समय विदेशों में। एनआरआई प्रधानमंत्री।

 

सोनल@SonalMehra_- कृपया, भगवान के लिए देश के लिए कुछ करो। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब बहुत खुश हैं। आप सिर्फ विकास करें।

 

रुही रिजवी@ruhiRizvi -देखते हैं इस दफा इस यात्रा से कितनी शर्मिंदगी हासिल होती है। मेरी प्रार्थना है कि मैं यह सुने से पहले मर जाऊं कि बकिंघम पैलेस मेरा दूसरा घर है। 

 

अच्छे दिन@Thamizhan111- यूके के पीएम कैमरॉन, भारत के पीएम कैमरा-ऑन।

 

आर खुराना@rkhuria-आपके पास चुनावी सभाओं को संबोधित करने और विदेशी दौरों पर जाने के अलावा कोई और काम है या नहीं?

 

विशांत कुमार सरकार@vishantsarkar-पता नहीं प्रधानमंत्री एक ईसाई देश में किस लिए जा रहे हैं। और मदद मांग रहे हैं। जबकि भारत में इनके लोग चर्च पर हमले कर रहे हैं।

गीत वरुण@geetv79- अच्छा जी,अब गोमांस खाने वालों के साथ खाना?

 

रामिज शेख@Ramiz_HBK- अब भारत में किसी अगले राज्य के चुनाव पर जुमलेबाजी और रैलियों के लिए दिखाई देंगे।

 

समीर खन्ना@sohailyaso-कृपया वापस मत आना, हम अपना देश खुद संभाल लेंगे।  

 

अमोल खोडगे@AmolvKhodke- आप लंदन जा रहे हैं, इंवेस्टमेंट के बारे में तो सोचें ही न, कम से कम यह सीखकर आएं कि पब्लिक में कैसे बोला जाता है। 

 

महेंद्र रघुवंशी-@msrbpl- क्योंकि सांप्रदायिक हिंसा और नफरत की राजनीति की वजह से यूके में प्रधानमंत्री का खासा विरोध।

 

आवाज नेटवर्क-@AwaazNetwork- मोदी जी यूके के एनआरआई हिंसक इतिहास याद करवाने की तैयारी कर रहे हैं।

सही पकड़े हैं@ChachaBatole1- कभी देश के 29 राज्य और 7 केंद्र शासित प्रदेश भी घूमे हैं, लेकिन 29 देश घूम लिए, वाह, वाह।

 

SomeOneIsGreat @someoneisgreat- सड़कों पर पूर्व सैनिक, कलाकार, मजदूर-किसान, मोदी साहिब के फिर भी बंद है आंख-कान।

 

चांदनी मिश्रा- नरेंद्र मोदी अपना भारत दौरा समाप्त करके विदेश लौट गए। वह पहले ऐसे परिधान मंत्री है जो सबसे ज्यादा बार भारत के दौरे पर रहे।

 

विनोद मेहता@DrunkVinodMehtaपहले किसी भारतीय प्रधानमंत्री को विदेशों में इतने विरोध का सामना नहीं करना पड़ा।   

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad