Advertisement

केरल हो या यूपी चाहिए फेसबुक की बूटी

भारतीय राजनीति में यही हाल रहा तो वह दिन दूर नहीं जब फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग भारत के राजनेताओं से ‘प्रसिद्धि टैक्स’ वसूलने लगेंगे।
केरल हो या यूपी चाहिए फेसबुक की बूटी

अभी बहुत दिन नहीं हुए हैं जब अमित शाह ने कहा था कि यदि उत्तर प्रदेश से आगामी चुनाव का टिकट चाहिए तो फेसबुक पर 25 हजार फॉलोअर होना चाहिए। और अब केरल के मुख्यमंत्री ने फेसबुक फीचर के जरिये अपने मतदाताओं से लाइव चैट की।

केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी का जादू दोबारा चलेगा या नहीं यह तो नहीं पता लेकिन युवा मतदाताओं को लुभाने के लिए फेसबुक के फीचर लाइव ब्रॉडकास्ट का इस्तेमाल कर लाइव चैट कर रहे हैं। इसी साल मई में केरल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

चांडी के ऐसा करने के बाद यह बात पुख्ता हो गई है कि सोशल मीडिया का असर लोगों पर पड़ रहा है और इस मंच की बातों को भी लोग (इसे मतदाता पढ़ें) गंभीरता से ले रहे हैं। लाइव बातचीत में उन्होंने सतर्कता विभाग को आरटीआई के दायरे से बाहर निकाले जाने, करूणा और मेतरन कायल भूमि सौदों जैसे विवादास्पद मुद्दों से लेकर कोच्चि मेटो रेल और कन्नूर हवाईअड्डा परियोजना जैसे विभिन्न मुद्दों पर पूछे गए सवालों का जवाब दिया। सोशल मीडिया पर सवाल-जवाब करने वाले ओमन संभवतः पहले मुख्यमंत्री हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad