Advertisement

सोशल मीडिया पर मैगी संग यादें

विवादों के बाद आखिरकार नेस्ले की मैगी बाजार में लौट आई है। रि-लॉन्च होने के बाद बाजार में मैगी के अभी तक 3.3 करोड़ पैकेट बिक चुके हैं। मैगी वापसी की दीवानगी का आलम यह रहा कि टि्वटर पर #WelcomeBackMaggi टॉप ट्रेंड कर रहा है। लोगों ने मैगी से जुड़ी यादें, मैगी के साथ पहली कुकिंग का अनुभव , ऑफिस से घर लौटकर मैगी बनाना, हॉस्टल में भूख लगने पर मैगी बनाना, मैगी और छात्र जीवन से जुड़ी यादें टि्वटर पर साझा की-
सोशल मीडिया पर मैगी संग यादें

 यशविनी शर्मा@Yashuu_sharmaअपने टिवटर हैंडल पर लिखती हैं कि ओह, मैगी वापस आ गई है। यह इतनी स्वस्थ तो नहीं है जितनी कि पतंजलि की मैगी है लेकिन लेकिन लेकिन फिर भी पतंजलि की बजाय मैगी ही प्रेफर करुंगी।  

 

रिबेक्का पासगॉन@OrangeDaiquiri- हमने तुम्हें बहुत याद किया मैगी।  

 

बाला अय्यर@Bala1000 लिखते हैं- यह एक प्रकार से छह महीने बाद अपने प्रिय से मिलने जैसा ही अनुभव है। उपभोक्ता और वस्तु का यह रिश्ता बहुत ही मजबूत है।

 

रिद्धी@RJSpeaks अपने टि्वटर हैंडल पर लिखती हैं कि मैगी ने हमेशा मेरा स्वागत किया है और आज मैंने मैगी का स्वागत किया।  

 

आयूषी@ayushee123 - मैगी अच्छी है लेकिन मैं पतंजलि नूडल्स भी चखना चाहती हूं।

 

सुशील लखनपाल@LakhanpalSushil- मैगी कम से कम इंजीनियरिंग के छात्रों से तो बेहतर ही है जिसने एक ही साल में तमाम नतीजे पास कर लिए।

 

राजनय्यर@rajennair- मैगी तुमने हमें रामदेव के नूडल्स खाने से बचा लिया।

 

रिशभ दत्ता@rishabhdatt- हे भगवान मैं अब और कुछ नहीं बना सकता। शुक्रिया।

 

मनीष जैन@RCBian_forever-उन लोगों के लिए जीने उम्मीद हो गई है जो मैगी के अलावा कुछ और बनाना नहीं जानते थे। यादें वापस आ गई हैं।

 

अनीश कुटेजा@AnishKotecha1- मैं जब भी घर भूखा पहुंचता था तो मैगी ने मेरा स्वागत किया है और आज मैं मैगी का स्वागत कर रहा हूं।

 

@googler_ram- कुंवारों की लाइफ सेवर (जिंदगी बचाने वाली) वापस आ गई है।  

 

अनुज गर्ग@anujgarg0008- रात में काम करने वालों की साथी मैगी।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad