Advertisement

अब फेसबुक से यूं खबर जुटाएंगे पत्रकार

अग्रणी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों में शुमार फेसबुक ने पत्रकारों की सुविधा के लिए एक नया टूल जारी किया है। यह टूल फेसबुक के व्यापक नेटवर्क पर मौजूद सामग्री को ढूंढने, संयोजित करने और प्रकाशित करने में पत्रकारों की मदद करेगा।
अब फेसबुक से यूं खबर जुटाएंगे पत्रकार

इस टूल को ‘सिग्नल’ नाम दिया गया है जो पत्रकारों को फेसबुक और इंस्टाग्राम से सामग्री को ढूंढने, स्रोत बताने और जोड़ने में मददगार है। यह टूल पत्रकारों के लिए निःशुल्क है।

फेसबुक के मीडिया साझेदारों के निदेशक एंडी मिशेल ने एक ब्लॉग पोस्ट पर लिखा है कि उन्होंने पत्रकारों से सुना है कि वे फेसबुक को समाचार एकत्र करने के स्त्रोतों का हिस्सा बनाने के लिए ज्यादा आसान विकल्प चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया संगठन सोशल मीडिया को रिपोर्टिंग के कार्यों में ज्यादा इस्तेमाल में लाने के बारे में कहते रहे हैं। पत्रकारों के लिए मेंशन एप लांच करने के एक सप्ताह बाद ये नया टूल जारी किया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad