Advertisement

फेसबुक ने तैयार किया बहुभाषायी कंपोजर

फेसबुक के हजारों उपयोगकर्ता की पोस्ट और कमेंट विभिन्न भाषाओं में अनुदित होकर दुनियाभर के लोगों के संपर्क में आ सकेंगी।
फेसबुक ने तैयार किया बहुभाषायी कंपोजर

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट ने घोषणा की है कि उसके अपने डेवलपरों ने बहुभाषायी कंपोजर तैयार किया है। इसकी मदद से यूजर जो भी पोस्ट करेंगे वह विभिन्न भाषाओं में दिखेगी। अन्य यूजर पोस्ट को अपनी पंसदीदा भाषा में देख सकेंगे।

फेसबुक की टीम ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, अब लोग जानकारी और विचारों को विभिन्न भाषाओं में साझा कर सकेंगे। उन्होंने आगे लिखा है, हमारी कम्युनिटी के 50 फीसदी लोग अंग्रेजी के अलावा कोई और भाषा बोलते हैं और ज्यादातर लोग एक-दूसरे की भाषा नहीं बोलते इसलिए हम हमेशा से ऐसे तरीके खोजना चाहते थे जिससे फेसबुक से जुड़ने में आड़े आने वाले भाषाई अवरोधों को दूर किया जा सके।

इसके लिए यूजर टेस्ट शुरू भी हो चुका है और टेस्ट समूह में शामिल कोई भी व्यक्ति अकाऊंट सेटिंग के लैंग्वेज सेक्शन में जाकर मल्टीलिंगुअल कंपोजर का इस्तेमाल कर सकता है। फेसबुक के मुताबिक फिलहाल यह कंपोजर केवल डेस्कटॉप के लिए ही उपलब्ध है लेकिन दूसरे लोग बहुभाषाई पोस्ट को सभी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

फेसबुक के मुताबिक साइट ने लोगों के साथ इस सेवा का परीक्षण अभी करना शुरू किया है लेकिन पेजेज के साथ तो यह परीक्षण इस साल की शुरआत में ही प्रारंभ कर दिया था। मल्टीलिंगुअल कंपोजर नाम का यह फीचर उपयोगकर्ता को अपनी पोस्ट किसी एक भाषा में लिखने की अनुमति देता है और बाद में आप अतिरिक्त भाषाओं को चुन सकते हैं जिनमें आप अपनी पोस्ट पब्लिश करना चाहते हैं। मसलन आप पोस्ट को अंग्रेजी में लिख सकते हैं और इसे स्पेनिश में पब्लिश कर सकते हैं। ऐसे में उपयोगकर्ता का कोई दोस्त या फॉलोअर फेसबुक को स्पेनिश भाषा में इस्तेमाल करता है तो वह आपकी पोस्ट का स्पेनिश रूपांतरण देख सकेगा।

यह नया कंपोजर उन सभी 45 भाषाओं के लिए काम करना शुरू कर चुका है जिनका फेसबुक अनुवाद करता है। फेसबुक के अनुवाद सॉफ्टवेयर के प्रमुख फजील अयान ने बताया, मल्टीलिंगुअल पोस्ट का विकल्प आज से शुरू होने जा रहा है और यह इस बात से प्रभावित है कि कई लोग अभी भी विभिन्न भाषाओं में पोस्ट लिखते हैं। लेकिन इसके लिए उन्हें एक पोस्ट में संदेश को विभिन्न वर्जन में लिखना होता है या फिर अलग-अलग पोस्ट लिखनी पड़ती है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad