Advertisement

राजन के सेवा विस्तार मुद्दे पर ऑनलाइन चर्चा भी गर्म

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन के सेवा विस्तार पर राजनीतिक और उद्योग जगत में जारी चर्चा के बीच अब यह मामला इंटरनेट पर भी मामला गरमा गया है। इस समय सोशल मीडिया में कम से कम सात ऑनलाइन अपीलें राजन के विस्तार के समर्थन में घूम रही हैं। इन अपीलों पर अब तक 60,000 से अधिक हस्ताक्षर हो चुके हैं।
राजन के सेवा विस्तार मुद्दे पर ऑनलाइन चर्चा भी गर्म

आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन को सेवा विस्तार दिए जाने का मुद्दा राजनीतिक और उद्योग जगत के परिधि से निकलकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा में छा गया है। इस समय सात ऑनलाइन अपीलें राजन को सेवा विस्तार दिए जाने के समर्थन में हैं जबकि कम-से-कम दो अपीलें उनको दूसरा कार्यकाल दिए जाने के विरोध में भी चल रही हैं। हालंकि विरोध वाली अपीलों को अभी ज्यादा समर्थन मिलता नहीं दिख रहा है। प्रख्यात अर्थशास्त्री तथा केंद्रीय बैंकिंग खंड में जेम्स बॉंड के रूप में सराहे जाने वाले राजन फिलहाल चर्चा के केंद्र में हैं। उनका गर्वनर के पद पर तीन साल का कार्यकाल सितंबर में पूरा होगा। सत्तारूढ़ भाजपा में एक तबका उनका कार्यकाल बढ़ाए जाने के खिलाफ खुलकर सामने आया है। हालांकि सरकार के शीर्ष स्तर ने कहा है कि कोई भी निर्णय राजन का कार्यकाल समाप्त होने के करीब आने पर ही किया जाएगा।

 

भाजपा नेता तथा राज्यसभा सदस्य सुब्रह्मण्यम स्वामी ने राजन को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है लेकिन सरकार ने अब तक अपना आधिकारिक रूख स्पष्ट नहीं किया है। राजनीतिक गलियारे तथा उद्योग जगत में जारी चर्चा के बीच अब ऑनलाइन खंड में भी इसको लेकर बहस गर्म है। कई चाहते हैं कि राजन नीतिगत दरों में और कटौती करे तथा फंसे कर्ज को लेकर कम कड़ा रूख अपनाए। लेकिन लोग राजन का दूसरा कार्यकाल चाहते हैं। ऑनलाइन अपील प्लेटफॉर्म, चेंज.ओआरजी पर 60,000 लोगों ने अपील पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजन को दूसरा कार्यकाल दिए जाने का अनुरोध किया गया है। एक महीने के भीतर इस तरह की कम-से-कम सात अपीलें जारी गई हैं। हालांकि राजन के कार्यकाल पर अंतिम फैसला सरकार को लेना है फिर भी इस तरह की अपीलों से आम जनमानस में राजन की लोकप्रियता का पता चलता है।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad