Advertisement

#rahulgandhi-'15 साल आपने भी तो राज किया '

देशभर में किसानों के हालात जानने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अब फुटपाथ पर रेहड़ीफड़ी लगाने वालों की स्थिति का जायजा लेने निकले हैं।
#rahulgandhi-'15 साल आपने भी तो राज किया '

सोमवार को दिल्ली में रघुबीर नगर के रेहड़ी वालों से राहुल गांधी की मुलाकात  सोशल मीडिया पर भी चर्चित रही। #rahulgandhi हैशटैग टि्वटर पर टॉप ट्रैंड में रहा। बहुत से लोगों ने राहुल गांधी की इस मुलाकात का मजाक उड़ाया तो कई लोगों ने कहा कि 15 साल दिल्ली पर राज करने के बाद आखिर कांग्रेस इनकी समस्याएं क्यों नहीं सुलझा पाई? राहुल गांधी ने रघुबीर नगर के एक मंदिर में पूजा भी की। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन भी थे।

 

टि्वटर  

ओमप्रकाश खेतान@OmKhetan- महोदय आपको टेलीविजन पर दिल्ली के रेहड़ीफड़ी वालों के साथ देखकर काफी खुशी हो रही है लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि आखिर आपकी सरकार 15 से इनके आंसू क्यों   नहीं पोंछ सकी?

 

अशोक पंडित@ashokepandit- भारतीय जनता पार्टी की एक सफलता है कि उनकी सरकार बनने के बाद राहुल गांधी ने मंदिर जाना शुरू कर दिया है।

 

शैलेंद्र सिंह@grtshakers- जैसे ही मैंने टि्वटर पर  #rahulgandhi हैशटैग ट्रैंड करते हुए देखा तो सोचा कि राहुल गांधी ने ऐसा क्या कर दिया है जो पहले नहीं किया।

 

किसी ने लिखा कि राहुल गांधी आप अभी भी गलत जा रहे हैं।

 

दर्शन जे.शैट्टी@darshanjshetty ट्वीट करते हैं कि- #rahulgandhi-इसका क्या फायदा कि आप लोगों के दुख सुन रहे हैं, जबकि आप दोबारा से गायब हो जाएंगे। वह भी बिना इन लोगों की मदद किए। 

 

सतीश ठाकुर@satishchhaunkar-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब विदेश जाते हैं तो बहुत हो-हल्ला होता है और जब राहुल गांधी देश के लिए काम कर रहे हैं तो उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है। 

 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad