Advertisement

ट्विटर पर आए रस्किन बॉन्ड

फेसबुक जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स से खुद को दूर रखने वाले जाने माने लेखक रस्किन बॉन्ड का आखिरकार ट्विटर पर आगमन हो गया है। ट्विटर पर बॉन्ड ने अपना अकाउंट खोला है।
ट्विटर पर आए रस्किन बॉन्ड

अपने पहले ट्वीट में 81 वर्षीय लेखक ने पोस्ट किया, हैलो दुनिया, ट्विटर पर आकर खुश हूं। बॉन्ड ने 500 से अधिक लघुकथाएं, लेख और उपन्यास और बच्चों के लिए 40 से अधिक किताबें लिखी हैं। उन्होंने कहा कि उनकी शुरूआती अधिकतर कहानियां वास्तविक अनुभव पर आधारित गल्प कथाएं थीं।

जयपुर में चल रहे जयपुर साहित्य महोत्सव में इससे पहले उन्होंने कहा था, इससे पहले की मेरी अधिकतर कहानियां वास्तविक अनुभव, चरित्रों और स्थितियों पर आधारित रही हैं जिन्हें मैंने गल्प कथा की शक्ल दी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad