Advertisement

फेसबुक पर आजम खान पर टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

आजम खान के जनसंपर्क अधिकारी फसाहत अली खान शानू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक स्कूली छात्र ने आजम खान के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की है। इसके बाद छात्र को गिरफ्तार कर उसे छात्र हिरासत में भेज दिया गया है।
फेसबुक पर आजम खान पर टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

12वीं कक्षा के छात्रा के कथित रूप से फेसबुक पर एक विवादित पोस्ट डालने से हल्का तनाव हो गया जिससे उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है। पोस्ट में छात्र ने उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री आजम खान का हवाला देते हुए कुछ लिख दिया था। इसके बाद उस छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। सर्किल अधिकारी आले हसन ने कहा कि फेसबुक पर लड़के की टिप्पणी सांप्रदायिक तनाव भड़का सकती थी और शांति तथा सद्भावना को खराब कर सकती थी इसलिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्ट में आजम खान द्वारा कथित तौर पर दिए गए भड़काऊ भाषण का उल्लेख करते हुए उन्हें निशाना बनाया था।

मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी फसाहत अली खान शानू ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद अपराध शाखा के कर्मियों की एक टीम गठित की गई। टीम ने छात्र के घर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया। छात्र को न्यायिक मजिस्ट्रेट आजाद सिंह की अदालत में पेश किया गया। मजिस्ट्रेट ने छात्र को रिमांड पर भेज दिया है। मामले की अगली सुनवाई कल मुकर्रर की गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad