ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी अपने बेबाक टिप्पणी के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं और इन दिनों आगामी पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है। अब उनके एक बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने जोरदार हमला बोला है। रिपब्लिक भारत के एक कार्यक्रम में ओवैसी पर हमला बोलते हुए भाटिया ने कहा, “लैला तुम्हीं हो जिसने राजनीति को किया है मैला...।”
डिबेट के दौरान एआईएमआईएम की तरफ से बात रखने के लिए नेता सैयद वकार बी मौजूद थे। भाटिया ने बंगाल की सीए ममता को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर कहा, “ओवैसी ने कहा है कि ममता बनर्जी मुसलमानों की राजनीति करती हैं” आगे भाटिया ने हमला बोलते हुए कहा कि मुसलमान आपकी जागीर नहीं है तो ये गेम क्या है?
असदुद्दीन ओवैसी ने कल कहा कि मुझे भारतीय राजनीति का 'लैला' बना दिया गया है। तो मैं कहना चाहता हूं कि 'लैला तुम ही हो राजनीती का मैला' : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एआईएमआईएम के प्रवक्ता सैयद असीम वकार से कहा https://t.co/G945HvRmSx pic.twitter.com/Tc8lmWuf5g
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) December 17, 2020
भाजपा प्रवक्ता भाटिया ने कहा, “ये बस इतना है कि कौन बड़ा मुसलमान है ओवैसी या ममता। कल ओवैसी कह रहे थे कि उन्हें भारतीय राजनीति का लैला बना दिया गया है। मैं कहना चाहता हूं कि लैला तुम ही हो जिसने भारतीय राजनीति को किया मैला...।“
दरअसल, कुछ दिनों पहले एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने कहा था, “बिहार में कांग्रेस ने कहा कि मैं बीजेपी का बी टीम हूं। वोटकटवा हूं। अब यहां हैदराबाद में कांग्रेस कह रही है कि अगर ओवैसी नहीं तो हमको वोट दे दो। बीजेपी कुछ और हीं कह रही है। मुझे इसकी कोई फिक्र नहीं है...। यानी मैं एक लैला हूं और हर कोई चाहता है कि मुझे मुद्दा बनाकर वोट हासिल किया जाए।