एनबीसी की रिपोर्टर मेगिन कैली के इस सवाल के बाद अब लोग मेगिन कैली पर सवाल उठा रहे हैं। क्योंकि ट्विटर पर मोदी के तीन करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वे विश्व के तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति हैं।
EXCLUSIVE: NBC News' @megynkelly joins Vladimir Putin and Narendra Modi ahead of tomorrow's International Economic Forum in Russia. pic.twitter.com/L12ahtuTDO
— NBC News (@NBCNews) 1 June 2017
रिपोर्टर कैली के इस सवाल पर आर्ट ऑफ लिंविंग के स्वामी जी नाम से बने अंकाउट ने साझा किया, “कैली ने तीसरे सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले लिडर से पूछा, ‘आप ट्विटर पर हैं?’ उसने अपना होमवर्क नहीं किया था।”
वहीं गंगाजमुनी नाम के अकाउंट पर ट्वीट किया गया, “कन्या ने प्यार से बेइज्जती की।”
कन्या ने प्यार से बेइज्जती की।
— गंगाजमुनी = UCC (@glad_avengers) 2 June 2017
सोशल मीडिया पर कैली को ज्ञान दे रहे लोग
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग कैली को ज्ञान देते भी नजर आ रहे हैं। उन्हें पत्रकारिता का गुण-धर्म, नियम बताने वालों की लंबी कतार लग गई है।
#NBC journalists are known for their mediocrity! They don't have basic knowledge
— minion (@a01nar) 2 June 2017
बता दें कि भारत और रूस के बीच गुरुवार को पांच एग्रीमेंट्स पर दस्तखत किए गए। इस मौके पर नरेंद्र मोदी और रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन भी मौजूद थे। रात्रिभोज से पहले रिपोर्टर कैली ने पीएम मोदी से यह सवाल किया था।