Advertisement

‘हिन्दी दिवस’ पर ये बड़ी गलती कर बैठे वीरेंद्र सहवाग, हुए ट्रोल

सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में रहने वाले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग गुरुवार को एक बार फिर अपने एक ट्वीट के कारण सुर्खियों में हैं।
‘हिन्दी दिवस’ पर ये बड़ी गलती कर बैठे वीरेंद्र सहवाग, हुए ट्रोल

आज हिन्दी दिवस के मौके पर भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग देशवासियों को बधाई देने के साथ एक बड़ी गलती कर बैठे। दरअसल, गुरुवार (14 सितंबर) को हिंदी दिवस के अवसर पर उन्होंने ट्वीट कर अपने फैंस को बधाई दी। इस ट्वीट में सहवाग ने लिखा- 'हिन्दि हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्त्रोत है! जो बात हिंदी में है वो किसी और में नही! 17 Sept. को हिंदी कमेंट्री ! #HindiDiwas .'

 

सहवाग के इस ट्विट में में हिंदी को हिन्दि लिखा और साथ ही स्रोत को स्त्रोत लिख दिया। हालांकि बाद में उन्होंने मात्र छह मिनट में अपनी शाब्दिक गलती को सुधारते हुए एक अन्य ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने 'हिंदी' सही लिखा। और स्त्रोत को नजर अंदाज कर दिया। 

 

 

सहवाग के इस ट्वीट के बाद कई यूजर्स ने चुटकी लेनी शुरु कर दी। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘हिंदी में क, ख, ग भी नहीं आता हम सीबीएसई वालों को, उसका क्या। बहुत लोगों को तो हिंदी में बोलने में भी शर्म आती है देश में।’  एक ने लिखा, ‘मेरे भाई पहले हिंदू को बचा लो हिंदी तो है ही हमारी भाषा।’

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हिंदी और स्त्रोत की वर्णमाला तो सही लिख लो देशभक्त। बकलोली करते हो और फर्जी तारीफ करते हो हिंदी की।’ एक ने लिखा, ‘हिंदी की सबसे बड़ी विशेषता है। हिंदी जैसी बोली जाती है वैसी ही लिखी जाती है। यह विशेषता संस्कृत को छोड़कर किसी और भाषा में नहीं है।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad