शुक्रवार की देर रात अचानक से वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम काम करना बंद कर दिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इनके इस्तेमाल करने वाले यूजर्स परेशान हो गए। कोई किसी को ना तो मैसेज भेज पा रहा था और ना ही ले पा रहा था।
शुक्रवार की रात करीब 45 मिनट तक ये स्थिति बनी रही। 11 बजे के आसपास व्हाट्सऐप यूजर्स के मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी शुरू हो गई। ये समस्या करीब 11 बजकर 45 मिनट तक रही। इस परेशानी के शुरू होते ही यूजर्स ने ट्विटर के जरिए डाउन व्हाट्सऐप-इंस्टाग्राम पोस्ट करना शुरू कर दिया। इस दिक्कत से दुनिया भर के करोड़ों लोग प्रभावित हुएं।
ठीक होने के बाद व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने इसकी सूचना अपने यूजर्स को दी। व्हाट्सएप की तरफ से कहा गया कि कुछ समय के लिए दिक्कतें आई थी लेकिन अब सब सही हो गया है। व्हाट्सएप ने लिखा, आपके धैर्य के लिए शुक्रिया, ये 45 मिनट का मसला था,लेकिन अब हम वापस आ गए हैं। इंस्टाग्राम ने भी जानकारी देते हुए कहा कि कुछ लोगों इंस्टाग्राम अकाउंट्स के साथ समस्या आई, लेकिन अब हम वापस आ गए हैं। परेशानी के लिए खेद है।
ये स्थिति प्लेटफॉर्म्स के सर्वर्स डाउन होने की वजह से उत्पन्न हुई।