आडवाणी को एनडीए की ओर से दावेदार नहीं बनाए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर लोग बंटे हुए दिख रहे हैं। कुछ लोग इस फैसले सही मान रहे हैं तो कुछ लोग इसे बेहद गलत तक करार दे रहे हैं। वहीं कुछ लोग सिर्फ तंज कसते दिख रहे हैं।
ट्विटर पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को टैग करते हुए राकेश आर त्रिपाठी नाम के यूजर ने लिखा है, “अफसोस की बात है आडवाणी जी के साथ अन्याय हुआ।”
अफसोस की बात है आडवाणी जी के साथ अन्याय हुआ ।
— Rakesh R. Tripathy (@RakeshRTripathy) 19 June 2017
मृणाल सिन्हा लिखते हैं, “जो कटप्पा ने बाहुबली के साथ किया, जडेजा ने पंड्या के साथ...बिलकुल वही मोदी जी ने अडवाणी जी के साथ कर दिया।”
जो कटप्पा ने बाहुबली के साथ किया, जडेजा ने पंड्या के साथ...बिलकुल वही मोदी जी ने अडवाणी जी के साथ कर दिया #PresidentialCandidate
— Mrinal Sinha (@MrinalSinha009) 19 June 2017
ट्विटर यूजर मनीष ने लिखा है, “भाजपा के हार्दिक पंड्या बन गए हैं आडवाणी जी।”
@shalu2249 @suniljha97 'BJP के हार्दिक पंड्या बन गए हैं आडवाणी' जी।।☺
— Manish (@Manish23576) 19 June 2017
दरअसल रविवार को भारत-पाक के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या बेहतर प्रदर्शन कर रहे थे इस बीच रवींद्र जड़ेजा के द्वारा रन लेने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। वे रन आउट हो गए थे। इसी संदर्भ में आडवाणी की तुलना की जा रही है।
वहीं ललित मोहन चुटकी लेते हुए लिखते हैं, “अगर आडवाणी जी विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हों तो मामला दिलचस्प हो सकता है।”
अगर आडवाणी जी विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हों तो मामला दिलचस्प हो सकता है
— LALIT MOHAN GOYAL (@LMGOYAL) 19 June 2017
आबिद हुसैन ने ट्वीट किया, “पीएम इन वेटिंग=आडवाणी, राष्ट्रपति इन वेटिंग=आडवाणी, पीएम बन गये मोदी जी राष्ट्रपति बन गये रामनाथ कोविन्द जी, आडवाणी जी कहां जायें?”
पीएम इन वेटिंग=आडवाणी
— Abid Hussain Syed (@Aapka_abid) 19 June 2017
राष्ट्रपति इन वेटिंग=आडवाणी#PMOIndia बन गये #narendramodi जी
राष्ट्रपति बन गये #रामनाथकोविन्द जी
आडवाणी जी कहा जाये pic.twitter.com/mQ4TWG2RqE
सोशल मीडिया पर वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को लेकर और भी बहुत सारी प्रतिक्रियाएं देखी जा सकती है। बहरहाल माना जा रहा है कि राष्ट्रपति पद के लिए रामनाथ कोविंद का नाम सामने लाकर एनडीए ने बड़ा दांव खेला है।