Advertisement

टीवी18 से अलग होगा सीएनएन, जी से समझौते की अटकलें

10 साल पुराना समझौता खत्‍म करते हुए सीएनएन अौर टीवी18 ने अलग होने का फैसला किया है। इस बीच सीएनएन के जी ग्रुप के साथ जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
टीवी18 से अलग होगा सीएनएन, जी से समझौते की अटकलें

नई दिल्‍ली। मीडिया जगत के एक बड़े घटनाक्रम में केबिन न्‍यूज नेटवर्क (सीएनएन) और टीवी19 ब्रॉडकास्‍ट लिमिटेड ने अपनी भागीदारी समाप्‍त करने का ऐलान किया है। दोनों कंपनियां अपनी 10 साल पुराने समझौते को खत्‍म कर जनवरी 2016 से अलग हो जाएंगी। दोनों कंपनियों की ओर से जारी एक संयुक्‍त बयान में कहा गया है कि दुनिया के सबसे स्‍फूर्त, जटिल और तेजी से बढ़ते बाजार में यह समझौता खत्‍म होने के बाद दोनों कंपनियों स्‍वतंत्र रूप से अपनी तरक्‍की की राह तलाश सकेंगी। इस बीच, टीवी18 से अलग होने के बाद सीएनएन के जी समूह के साथ समझौते की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। 

बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज को दी गई जानकारी में टीवी18 ब्रॉडकास्‍ट लिमिटेड ने कहा है कि सीएनएन के साथ उनका 10 साल पुराना ब्रांड लाइसेंस और न्‍यूज सर्विस समझौता सफलतापूर्वक पूरा होने जा रहा है। इस समझौते के तहत सीएनएन ब्रांड और समाचार सामग्री का इस्‍तेमाल किया जा रहा है। यह समझौता जनवरी, 2016 के बाद जारी नहीं रहेगा। दोनों पक्षों ने इस समझौते को आगे जारी नहीं रखने का फैसला किया है।  

पिछले साल मुकेश अंबानी के रिलायंस समूह के हाथ में आने के बाद नेटवर्क18 के लिए के लिए सीएनएन से अलग होना एक बड़ा फैसला है। जानकारी के मुताबिक, मुकेश अंबानी ने करीब 4 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर इंडीपेंडेट मीडिया ट्रस्‍ट के जरिए नेटवर्क18 मीडिया एंड इनवेस्‍टमेंट लिमिटेड और इसकी सहायक कंपनी टीवी18 ब्रॉडकास्‍ट का नियंत्रण हासिल किया था। आज सीएनएन से अलग होने की घोषणा के बाद टीवी18 के शेयरों में करीब 3.36 फीसदी की गिरावट देखी गई। यानी निवेशकों में भी इस फैसले के बाद सीएनएन-आईबीएन के भविष्‍य को लेकर उत्‍सुकता बनी हुई है। 

गौरतलब है कि टीवी18 समूह की कंपनी ग्लोबल ब्रॉडकास्‍ट न्‍यूज (GBN) ने वर्ष 2005 में सीएनएन टर्नर इंटरनेशनल के साथ एक ब्रांडिंग एग्रीमेंट करते हुए भारत में अंग्रेजी न्‍यूज चैनल सीएनएन आईबीएन लांच किया था। बाद में जीबीएन आईबीएन18 ब्रॉडकास्‍ट लिमिटेड बना अौर आगे चलकर यह टीवी18 हो गया। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए नेटवर्क18 के ग्रुप सीईओ एपी परिगी ने कहा कि वर्ष 2005 में 2 न्‍यूज चैनलों से नेटवर्क18 ग्रुप अब 17 चैनलों तक पहुंच चुका है। लेकिन उन्‍होंने यह नहीं बताया कि सीएनएन से समझौता खत्‍म होने के बाद सीएनएन-आईबीएन चैनल का क्‍या नाम रहेगा। न ही उन्‍होंने इस समझौते के खत्‍म होने की वजह बताई है। 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad