Advertisement

निरूपमा राव नेटवर्क 18 में स्वतंत्र निदेशक

निरुपमा राव को स्वतंत्र निदेशक बना कर नेटवर्क 18 ने मीडिया एंड इंवेस्टमेंट्स सूचीबद्ध कंपनियों में कम से कम एक महिला निदेशक की नियुक्ति सबंधी सेबी के नियमों का अनुपालन कर लिया है।
निरूपमा राव नेटवर्क 18 में स्वतंत्र निदेशक

पूर्व विदेश सचिव निरूपमा राव को नेटवर्क 18 के निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशक के बतौर नियुक्त किया गया है। नेटवर्क 18 मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी है जिसके पास टेलिविजन चैनल सीएनएन-आईबीएन और सीएनबीसी का स्वामित्व है।

इस नियुक्ति के साथ नेटवर्क 18 मीडिया एंड इंवेस्टमेंट्स सूचीबद्ध कंपनियों में कम से कम एक महिला निदेशक की नियुक्ति सबंधी सेबी के नियमों का अनुपालन कर लिया है।

नेटवर्क 18 ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि निदेशक मंडल ने 25 मार्च को हुए अपनी बैठक में निरूपमा राव के नाम पर विचार किया और कंपनी के गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक के बतौर उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad